एक ऐसा फैशन शो जिसमें लड़कियों के तीन ब्रेस्ट्स हैं
क्यों हुआ इटली में ये अजीब शो?
ये स्तन असली नहीं हैं. फ़ोटो कर्टसी: Getty Images हमने फैशन शो के नाम पर क्या-क्या नहीं देखा है. सब्जियां लपेटकर रैंप पर वॉक करती हुई मॉडल्स. मुंह पर पेंट पोतकर चलती हुई लड़कियां. पर ये सब कुछ भी नहीं है. अभी हाल-फिलहाल में इटली में एक फैशन शो हुआ. और उसमें जो हुआ वो...अब हम क्या बोलें. आप ख़ुद ही देख लीजिए.
1.
फ़ोटो कर्टसी: Getty Imagesजी. यहां मॉडल्स तीन नकली स्तन लगाकर रैंप पर वॉक कर रही थीं. ये स्तन असली नहीं हैं. सिलिकॉन के बने हुए हैं. इस फैशन शो का मकसद किसी को कोई ज्ञान देना नहीं था. असल में बहुत सालों पहले हॉलीवुड में एक पिक्चर बनी थी. नाम था ‘टोटल रिकॉल’. उसमें एक वेश्या होती है. उसके तीन स्तन होते हैं. पिक्चर बड़ी हिट रही थी. बस उसी को थीम बनाकर ये फैशन शो हुआ. साथ ही मकसद लोगों का ध्यान कपड़ों की तरफ़ खींचना भी था.
ये देखिए और तस्वीरें:
2.
फ़ोटो कर्टसी: Getty Images
फ़ोटो कर्टसी: Getty Images
फ़ोटो कर्टसी: Getty Imagesसलाम है इन औरतों को जो तीन ब्रेस्ट लगाकर चलीं. यहां तो हमसे दो ही नहीं झिलते.
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे

