मालिनी गौड़: मध्यप्रदेश से जीतने वाली वो विधयाक जिसने पूरे इंदौर को चमका दिया!
जिनका काम ही इतना बढ़िया था कि जीतना तय था.

मध्य प्रदेश में एक जिला है इंदौर. यहां विधानसभा की कुल 9 सीटे हैं. इन सीटों में से एक है इंदौर-4. इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़. इस समय इंदौर नगर निगम की मेयर हैं. फरवरी 2015 में बनी थीं. कांग्रेस की अर्चना जायसवाल को 2.8 लाख वोटों से हराया था. इंदौर-4 से इस वक्त विधायक भी हैं.
मालिनी लक्ष्मण सिंह. फोटो- फेसबुक
28 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. आज यानी 11 दिसंबर को काउंटिंग हो रही है. अभी तक हुई काउंटिंग और रुझानों के मुताबिक, इंदौर-4 से मालिनी कांग्रेस प्रत्याशी सुरजीत सिंह से 25 हजार से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. इसी तरह अगर मतदान मालिनी के पाले में आते रहें, तो वो इंदौर-4 की विधायक बन जाएंगी.
मालिनी लक्ष्मण सिंह. फोटो- फेसबुक
खैर, नतीजे कुछ समय बाद साफ हो ही जाएंगे. अभी आपको हम मालिनी के बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिन्हें जानना बहुत जरूरी है-
- 59 साल की हैं. मध्य प्रदेश के झाबुआ में जन्म हुआ था.
- साल 2017 और 2018 में, लगातार दो बार इंदौर को देश के सबसे साफ शहर का दर्जा मिला. 2017 में भी मेयर मालिनी थीं, 2018 में भी हैं. इंदौर को सबसे साफ शहर बनाने में बड़ा हाथ मालिनी का ही है. 2015 में इंदौर इस लिस्ट में 150वें नंबर पर था.
इंदौर की सड़क. फोटो- फेसबुक
- बीजेपी के दिवंगत नेता लक्ष्मण सिंह गौड़ की पत्नी हैं. लक्ष्मण मध्य प्रदेश के पूर्व हायर एजुकेशन मिनिस्टर थे. साल 2008 में देवास में कार एक्सिडेंट में निधन हो गया था.
- लक्ष्मण सिंह के निधन के बाद मालिनी सक्रिय राजनीति में आईं. 2008 में ही इंदौर-4 से विधानसभा चुनाव लड़ा, बीजेपी के टिकट पर, और जीत गईं. फिर 2013 में भी यहीं से चुनाव लड़ा, तब भी जीत गईं.
- अब तीसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. अभी तक के नतीजे उनके पक्ष में जाते दिख रहे हैं. शाम तक साफ हो जाएगा.
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे