दिल्ली में मनीष सिसोदिया के इलाके के 'नलों में गटर का पानी आता है, नहाएं क्या और पिएं क्या'

दिल्ली की इन औरतों की सुनने वाला कौन है?

मंडावली ईस्ट दिल्ली के पटपड़गंज में पड़ता है. ईस्ट दिल्ली किधर? उधर ही जिधर लक्ष्मी नगर वगैरह पड़ते हैं. लक्ष्मी नगर वही जहां सब चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की पढ़ाई करने आते हैं. CA की पढ़ाई करने वालों का मुखर्जी नगर कह लीजिए. और हां, पटपड़गंज दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया का विधानसभा क्षेत्र भी है.

मंडावली में घुसकर आप को ये नहीं लगेगा कि आप ‘दिल्ली’ में मौजूद हैं. ऐसा लगेगा किसी सुदूर गांव में आ गए हैं. कहीं आपको गाएं जुगाली करती हुई दिखाई देंगी, तो कहीं बकरियां घूमती हुई मिलेंगी. इस जगह की इस वक़्त सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि यहां सप्लाई के पानी की बहुत किल्लत है. हाल ऐसा है कि नलों में गंदा काला पानी आ रहा है. हमने बात की यहां रहने वाली औरतों से. उनकी क्या परेशानियां हैं.

मंडावली में रहने वाली ममता, सुरेश, कृष्णा जी और उनके साथ की दूसरी महिलाओं  से हमारी बात हुई. इनकी सबसे बड़ी दिक्कतें हैं:

mandawali_750x500_050619023451.jpgतस्वीर: विडियो स्क्रीनशॉट 

  1. पानी गंदा आता है. फ़िल्टर पानी की बड़ी बीस लीटर वाली बोतल मंगवानी पड़ती है. रोज-रोज इतने पैसे खर्च हो रहे हैं. इसका हिसाब कौन देगा?
  2. कचरा उठाने वाली गाड़ी आकर कचरा नहीं उठाती. उसका काम है ये. फिर भी ऊपर से पैसे मांगते हैं गाड़ी लाने वाले. पैसे न दो तो बिना कचरा उठाए निकल जाते हैं. आवाज़ लगाने पर भी नहीं सुनते.
  3. सारी गलियों में जानवरों का आतंक है. हर जगह गोबर फैला हुआ है. पैर फिसलता है. इस वजह से आना-जाना मुश्किल हो जाता है.
  4. जो थोड़ा बहुत पानी आ रहा है, जिसे नहाने वगैरह में इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन उसमें भी दिक्कत आ रही है. चमड़ी पर धब्बे हो रहे, जलन हो रही.
  5. जगह-जगह मेनहोल खोद रखे हैं. उसकी वजह से हर जगह बदबू आती रहती है. नेतागिरी के चक्कर में आगे सब आ जाते हैं, काम कोई कराता नहीं है. 

    water_750x500_050619023542.jpgतस्वीर: विडियो स्क्रीनशॉट

हमें बताया कि जल बोर्ड को भी बार-बार मेल की गई. फोन किए गए. अर्जियां लगाईं गईं, लेकिन कुछ नहीं हुआ. एक सिर्फ पानी की ही दिक्कत की वजह से खाना-पीना-नहाना दुश्वार हो गया है. लेकिन इतनी ज़रूरी बात पर भी सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है. यहां से मनीष सिसोदिया विधायक हैं. वो इस वक़्त दिल्ली के उपमुख्यमंत्री हैं. ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से आतिशी मर्लेना खड़ी हुई हैं आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट बनकर.  इनके खिलाफ बीजेपी के गौतम गंभीर हैं और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली.

देखिए और क्या कहा मंडावली के रहवासियों ने:

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group