केरल नन रेप केस के मुख्य गवाह की मौत, कुछ दिनों से जान की धमकियां मिल रही थीं

रेप के आरोपी बिशप को पिछले हफ्ते ही जमानत मिली है.

आपात प्रज्ञा आपात प्रज्ञा
अक्टूबर 22, 2018
केरल नन रेप केस के मुख्य गवाह की मौत. फोटो क्रेडिट- Reuters

केरल नन रेप केस के मुख्य गवाह फादर कुरियाकोसे कट्टूहारा जालंधर में मृत पाए गए. 22 अक्टूबर 2018 को उनकी मृत्यु हो गई. अभी इस मामले की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. एएनआई ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है-

फादर कट्टूहारा के भाई का कहना है कि उनकी हत्या की गई है. उन्हें पहले भी डराया धमकाया गया था.

केरल नन रेप केस के आरोपी बिशप फ्रेंको मुलक्क्ल को 15 अक्टूबर को जमानत दे दी गई थी. अब हफ्ते भर बाद मुख्य गवाह की मौत हो गई है.

मुलक्क्ल पर उनकी चर्च की नन ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस मामले में केरल कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. मुलक्कल को 21 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. जब उन्हें ज़मानत मिली तो उनके समर्थकों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया था. नन ने बिशप पर आरोप लगाया था कि मई 2014 में बिशप ने उसका रेप किया था. उसके बाद दो सालों तक बार-बार वो नन का रेप करता रहा. नन ने चर्च में शिकायत भी की पर किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. अंत में उसे पुलिस के पास आना पड़ा.

1_102218014752.jpgकेरल में नन्स ने बिशप के खिलाफ प्रोटेस्ट भी किया. फोटो क्रेडिट- Reuters

इस मामले में दसुया डीएसपी ए. आर. शर्मा का कहना है- ‘कुरियाकोसे कट्टूहारा दसुया के सेंट पॉल चर्च में रहते थे. वहीं पर उनका मृत शरीर पाया गया. मुझे बताया गया है कि उन्हें कोई चोट नहीं आई थी.’

इसके आगे डीएसपी ने बताया कि ‘ये पाया गया कि वो अपने बिस्तर पर उल्टियां कर रहे थे. घटनास्थल से ब्लड प्रेशर की दवाईयां पाई गईं. जांच चल रही है. जहां तक हमें पता है फादर को कोई सेक्योरिटी नहीं दी गई थी.’

एएनआई के ट्वीट्स को आप यहां देख सकते हैं-

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group