सुषमा स्वराज की जिंदगी को बयां करती 24 अनदेखी तस्वीरें

कैसी दिखती थीं सुषमा जब वो दो साल की थीं?

उमा मिश्रा उमा मिश्रा
अगस्त 07, 2019
अपनी बेटी बांसुरी के साथ सुषमा.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. अपने पूरे राजनीतिक करियर में वो सबसे दमदार महिला नेता के तौर पर उभरीं. उन्होंने लोगों की हर संभव मदद तो की ही, साथ ही जिन्होंने उनको खरी-खोटी सुनानी चाही, उन्हें भी बड़े प्यार से जवाब देती रहीं. उनका राजनीतिक करियर 1970 से शुरू हुआ था. 1977 में पहली युवा कैबिनेट मंत्री बनीं. और फिर सफर रुका नहीं. उनके उसी सफर की कुछ तस्वीरें हम यहां साझा कर रहे हैं, जो इंडिया टुडे के आर्काइव से ली गई हैं.

1- सुषमा की बचपन की वो तस्वीर, जिसमें वो साइकिल पर अपने भाई के पीछे बैठी हुई हैं. 

750x500_080719050337.jpg  


2- सुषमा अपने स्कूल में बेस्ट एनसीसी कैडेट थीं. 

2_080719050825.jpg

 


3- कैबिनेट मंत्री की शपथ लेती हुईं. 1977 में सुषमा पहली युवा कैबिनेट मंत्री बनीं थीं.

1-8_080719051059.jpg

 


4- हरियाणा के गवर्नर जय सुख लाल के साथ सुषमा कैबिनेट मंत्री की शपथ के बाद. 

1-21_080719051127.jpg

 


5- हरियाणा के गवर्नर जय सुख लाल के साथ सुषमा कैबिनेट मंत्री की शपथ के बाद हस्ताक्षर करती हुईं.

1-16_080719051146.jpg

 


6-पटना में संपूर्ण क्रांति के जनक जय प्रकाश नारायण के आवास पर सुषमा.

1-10_080719051204.jpg

 


7- अपने पति स्वराज कौशल के साथ. शादी के बाद की तस्वीर.

1-5_080719051220.jpg

 


8- अपनी बेटी बांसुरी के साथ. बांसुरी के बचपन की तस्वीर.

1-4_080719052004.jpg

 


9- 1998 की वो तस्वीर, जब सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं. इस तस्वीर में आईके गुज़राल और चंद्रशेखर भी हैं.

1-18_080719051400.jpg

 


10- एक महिला कॉन्फ्रेंस के दौरान विजया राजे सिंधिया, मेनका गांधी, प्रोमिला दंडावते के साथ सुषमा स्वराज. 

1-17_080719051659.jpg

 


11- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री देवी लाल के शपथ ग्रहण समारोह में एचएन बहुगुणा और सुषमा स्वराज.

1-20_080719051716.jpg

 


12- अपने कार्यालय में बैठी हुईं. 

1-33_080719051737.jpg

 


13- अपने आवास पर बैठकर क्लिक करवाई तस्वीर. 

1-11_080719051753.jpg

 


14- अटल बिहारी, एलके आडवाणी, जसवंत सिंह, प्रमोद महाजन के साथ सुषमा स्वराज.

1-2_080719051812.jpg

 


15- बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ बात करती हुईं.

1-40_080719051835.jpg

 


16- दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को गले लगती हुईं.

1-43_080719052250.jpg

 


17- अपनी बेटी बांसुरी के साथ सुषमा.

1-10_080719052048.jpg 


18- एक कार्यक्रम के दौरान उमा भारती को गले लगाती हुईं और बगल में अटल बिहारी वाजपेयी.

1-16_080719052114.jpg 


19- मानसून सत्र के दौरान अपने पति स्वराज कौशल के साथ ठहाका लगातीं हुईं.

1-42_080719052139.jpg 


20- भोपाल में 10वीं विश्व हिंदी कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी को अंग वस्त्र पहनातीं सुषमा स्वराज.

1-41_080719052200.jpg 


21- सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में रह गई गीता को भारत वापस लाने में मदद की थी.

1-44_080719052221.jpg 


22- अपने भाषण के लिए हमेशा सराही जाती रही हैं.

1-14_080719052313.jpg 


23- उज़मा अहमद को चुप करती हुईं, जिसे पाकिस्तान से बचाकर भारत वापस लाया गया था.

1-15_080719052329.jpg 


24- करवा चौथ के दौरान अपने पति स्वराज कौशल के साथ सुषमा स्वराज.

1-36_080719052356.jpg

इसे भी पढ़ें : 6 बार जब सुषमा स्वराज ने ट्रोल करने वालों को बरनॉल मांगने पर मजबूर कर दिया

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group