बैंक की लाइन में लगने जरूरत नहीं पड़ेगी, कैश डिपॉजिट मशीन से पैसे जमा करें

कैश डिपॉजिट मशीन से पैसे सीधे आपके अकाउंट में जमा होते हैं.

ज्यादातर महिलाएं बैंक जाने से बचती हैं. वजह, वही कि लंबी-लंबी लाइनों में कौन लगेगा. दो घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करो. उसके बाद नंबर आता है, फिर पैसा जमा करो. महिलाएं सोचती हैं कि इतने देर में वो न जाने कितने काम निपटा लेंगी.

सही भी है. लाइन में लगकर दो घंटे बर्बाद करना कोई अक्लमंदी नहीं है. लेकिन फिर क्या करेंगी. बैंक नहीं जाएंगी. पैसों को अलमारी के लॉकर में ही रखे रहेंगी. थोड़ी सी अपडेट हो जाइए न.

एटीएम जानती हैं. वही जिसमें कार्ड लगाकर पैसे निकालते हैं. ज्यादातर सरकारी और प्रायवेट बैंकों में ऐसी ही एक मशीन लगी होती है. लेकिन उस मशीन से पैसे निकालते नहीं हैं, बल्कि जमा किए जाते हैं. इसे कैश डिपॉजिट मशीन कहते हैं. बहुत आसान सा प्रोसेस होता है. आप भी मशीन से पैसे जमा कर सकती हैं. और लंबी लाइन से भी बच जाएंगी. इस मशीन को कैश डिपॉजिट मशीन कहते हैं.

सबसे पहले ये बातें समझ लीजिए

-इसमें पैसे डालने पर सीधे आपके अकाउंट में ही जमा होता है. कहीं और नहीं पहुंचता.

-इस मशीन के जरिए एक बार में आप 49,900 रुपये ही जमा कर सकती हैं. 

-मशीन में 50 रुपये से 2000 रुपये तक के नोट जमा कर सकती हैं.

-आप जो नोट जमा करने जा रही हैं, वो कटे-फटे नहीं होने चाहिए. मतलब ये नहीं कि बिल्कुल करारे नोट जैसे कि दूल्हे कि जयमाला में लगे होते हैं, वो ही जमा होंगे, लेकिन ऐसे भी नहीं हों कि मशीन उन्हें मुद्रा (करंसी) मानने से इनकार कर दे.

money_555_073118045707_050719044847.jpg

अब पैसे जमा करने का प्रोसेस जानते हैं

-पैसे और डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड लेकर बैंक जाएं और वहां कैश डिपॉजिट मशीन तलाशें. अगर मशीन नहीं मिले तो किसी कर्मचारी, वगैरह से पूछ लें.

-अब एटीएम की तरह उस मशीन में डेबिट कार्ड लगाएं. कार्ड लगाने पर बैंकिंग का ऑप्शन दिखेगा स्क्रीन पर. उसे टच करके सेलेक्ट कर लें.

-अब आपके सामने भाषा का ऑप्शन आएगा. यानी आगे किस भाषा में स्क्रीन पर जानकारी देखना चाहती हैं. हिंदी या अंग्रेजी या ऑप्शन में से कोई भी भाषा चुन सकती हैं.

-अब अपना पिन कोड डालें.

-अब आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जैसे, कैश डिपॉजिट, पिन चेंज, मिनी स्टेटमेंट और बैलेंस चैक वगैरह. आप कैश डिपॉजिट (जमा) ऑप्शन को चुन लें.

-अब कुछ नियम स्क्रीन पर दिखेंगे, जैसे कि एकबार में सिर्फ 49,000 रुपये तक जमा कर सकते हैं.

-अब बचत और चालू खाता में से आपके खाते का प्रकार चुनें.

- इसके बाद नकद जमा स्लॉट खुल जाएगा. इसमें नोट रख दें. नोट सीधा करके रखें, बीच से मुड़ा न हो. अब एंटर का बटन दबा दें.

-अब स्क्रीन पर दिखेगा कि आपने कितने रुपये के कितने नोट डाले हैं. संख्या देखने के बाद कंफर्म का बटन दबा दें.

-अब ट्रांजेक्शन कंप्लीट का ऑप्शन दिखेगा. और मशीन से पैसे जमा करने की रसीद निकलेगी. उसे रख लें. आपके पैसे आपके खाते में जमा हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बैंक में लॉकर खोल रही हैं, तो इन बातों को गांठ बांध लें

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group