मैच के पहले पिता के मौत की खबर आई, हॉकी प्लेयर ने फिर जो किया वो ऐतिहासिक है

'पिता को मेरी उपलब्धि पर गर्व होगा, चाहे वह कहीं भी हों.'

भारतीय महिला हॉकी टीम ने 23 जून को FIH विमेन्स सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. टीम ने जापान को 3-1 से हराया. जीत के लिए भारतीय हॉकी टीम को खूब बधाईयां मिल रही हैं, लेकिन टीम की खिलाड़ी लालरेमसियामी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

लालरेमसियामी मिजोरम की रहने वाली हैं. टीम का फाइनल मैच जापान में था. मैच से दो दिन पहले उनके पास घर से फोन आया और पता चला कि उनके पिता नहीं रहे. उनके पिता लालथनसंगा जोट को हार्ट अटैक आया था. लालरेमसियामी ने फैसला किया कि वो घर लौटने की जगह हिरोशिमा में अपना फाइनल मैच खेलेंगी. वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं.

फाइनल के बाद 25 जून को लालरेमसियामी अपने घर पहुंची. मां को सामने देख उनके गले लगकर रो पड़ीं. 

d9td1nyuiaa1b-0_062719070201.jpgमैच खेलते हुए लालरेमसियामी, तस्वीर- Twitter

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में लालरेमसियामी ने कहा, 'खेल से ठीक पहले मुझे खबर मिली कि मेरे पिता की मृत्यु हो गई है. लेकिन मैंने फिर भी खेला और हम जीते. मुझे विश्वास है कि मेरे पिता को मेरी उपलब्धि पर गर्व होगा, चाहे वह कहीं भी हों.'

लालरेमसियामी के खेल के प्रति जुनून को देखते हुए केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट किया और उनके फैसले को सराहा. उन्होंने लिखा, 'भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी के पिता का निधन हो गया. जब भारत, हिरोशिमा में सेमीफाइनल खेल रहा था. उन्होंने कहा, 'मैं अपने पिता को गर्व महसूस करवाना चाहती हूं. मैं खेलना चाहती हूं और भारत को क्वालीफाई करवाना चाहती हूं.'

इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी.

टीम ने FIH महिला सीरीज फाइनल्स का खिताब जीतकर इस साल के अंत में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई किया है.

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group