क्या एक ही बच्ची के दो पिता हो सकते हैं? जी हां, अपनी सोच बड़ी कीजिए
खुद को बहुत लकी बताती है ये बच्ची.
अपने पैरेंटिंग अनुभव इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं रॉबर्ट और सैम. क्रेडिट: @theyoungfamilytrio आपको एक कपल की कहानी बताते हैं. जिनकी एक 3 साल की बच्ची है. नाम है, एमिली. एमिली कहती है, 'मैं बहुत लकी हूं क्योंकि मेरे दो डैडी हैं.' जी हां, एमिली के दो डैडी ही वो कपल हैं मतलब गे कपल हैं. ये कहानी है रॉबर्ट यंग और सैमुअल की. जिनकी जान-पहचान टिंडर नाम के डेटिंग एप पर हुई. जाहिर है, उनके लिए संतान का सुख पाना दो ही तरीकों से संभव था. पहला वो बच्चा गोद लेते या फिर सरोगेसी. इन्हें इनकी बेटी सरोगेसी से मिली. सरोगेट मां बनी इनकी दोस्त एमा.
सैमुअल और रॉबर्ट 2015 में टिंडर पर मिले थें. क्रेडिट: @theyoungfamilytrioएक अनजान डोनर के एग और रॉबर्ट के स्पर्म की मदद से एमा ने एक बच्ची को जन्म दिया. इसी बच्ची का नाम एमिली रखा गया है. एमा 5 महीने प्रेगनेंट थीं, जब रॉबर्ट और सैमुअल की मुलाकात हुई. रॉबर्ट के मुताबिक इस दौरान सैमुअल बहुत सपोर्टिव रहा. सैमुअल 28 साल के हैं. रॉबर्ट और सैमुअल 2015 में टिंडर पर एक-दूसरे से मिले थे.
एमिली का जन्म 16 जून, 2015 को हुआ. अब जिम्मेदारी रॉबर्ट और सैमुअल पर थी, उन्हें इस बच्ची को पालना था. ऐसे माहौल में जब सेम सेक्स पैरेंटिंग नई बात और लोगों के लिए अजीब भी थी. पर उन दोनों को फैमिली, फ्रेंड्स और साथ काम करने वालों का काफी सहयोग मिला.
एमिली खुद को लकी मानती है कि उसके दो डैडी हैं. क्रेडिट: @theyoungfamilytrioरॉबर्ट का मानना है कि पितृत्व के लिए आप पहले से कोई तैयारी नहीं कर सकते. ये जिम्मेदारी निभाने के दौरान ही आप सीखते भी जाते हैं. रॉबर्ट बताते हैं कि वो और सैम किसी भी पैरेंट से अलग नहीं हैं. भले ही कुछ लोग उनके बारे में अजीब बातें किया करते हैं.
इस कपल का कहना है कि उन्हें लोगों की परवाह नहीं है और वो अपना दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं. ताकि एमिली को एक भाई या बहन मिल सके. अगर ऐसा हो सका तो ठीक है. रॉबर्ट और सैम के लिए सरोगेट मां बनने वाली एमा का कहना है कि वो आगे भी उनकी मदद के लिए तैयार हैं. रॉबर्ट का ये भी कहना है कि एमिली जब भी अपने एग डोनर के बारे में जानना चाहेगी, वो उसे उससे जरूर मिलवाएंगे.
क्रेडिट: @theyoungfamilytrio
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे

