एक चिट्ठी नई-नवेली मम्मियों के नाम
मां होने का मतलब हर चीज में परफेक्ट होना नहीं है.
मां बनने को दुनिया के सबसे खूबसूरत फीलिंग्स में एक माना जाता है. कुछ लोग कहते हैं कि एक नई जिंदगी को इस दुनिया में लाने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. लेकिन मां बनने के साथ ही आती है एक जिम्मेदारी. उस नई जान की परवरिश की.
हम जिस सोसायटी में रहते हैं वहां मांओं से परफेक्शन की उम्मीद की जाती है. परफेक्ट से नीचे का कुछ भी एक मां के लिए स्वीकार्य नहीं है यहां पर. ऐसे में नई-नई मां बनी लड़की क्या खाती है, कैसे दूध पिलाती है, कितनी देर में पिलाती है, कैसे सोती है.. हर बात पर उसे जज किया जाता है.
एक्ट्रेस छवि मित्तल हुसैन को तो आप जानते ही होंगे. अरे वही, जिन्होंने प्रेग्नेंसी में भी पूरे नौ महीने काम किया. अभी-अभी उनका एक बेटा हुआ है. ये उनकी दूसरी डिलीवरी थी. बेटे के जन्म के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा मैसेज लिखा है. उन औरतों के लिए जो पहली बार मां बनी हैं.
छवि लिखती हैं-
मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है. लेकिन कुछ लोग हैं जो मां बनने की आपकी खुशी में खलल डालने की कोशिश करते हैं. ये पोस्ट उन सभी मांओं के लिए है जिन्हें जज किया जाता है. मैं दूसरी बार मां बनी हूं और मुझे दूसरी बार यही सब झेलना पड़ रहा है.
आप चाहें जो कर लें, कुछ लोग होंगे जो उससे खुश नहीं होंगे. आप अपने बच्चे का कैसा ख्याल रखती हैं. उसे कैसे नहलाती हैं. कैसे उसे दूध पिलाती हैं. फिर आप क्या खाती हैं, पीती हैं, कहां जाती हैं, कैसे बात करती हैं, कैसे बर्ताव करती हैं... हर बात के लिए आपको जज किया जाएगा.
मैं दूसरी बार मां बनी हूं. इस वजह से मैं मानसिक तौर पर बेहद स्ट्रॉन्ग बन चुकी हूं. इसलिए इन बातों से परेशान नहीं होती हूं. लेकिन उन मांओं की परेशानी को अच्छी तरह समझ सकती हूं जो पहली बार ये अनुभव कर रही हैं.
छवि मित्तल अपनी 6 साल की बेटी के साथ
वो मांएं जो खुद को इस नई जिम्मेदारी में एड जस्ट कर रही हैं, अपने शरीर में आए बदलावों के साथ स्ट्रगल कर रही हैं. जितना कर सकती हैं उससे ज्यादा मेहनत कर रही हैं ताकि उनकी गोद में खेल रहा बच्चा सुरक्षित रह सके.
उन सभी मांओं से कहना चाहूंगी कि जब कोई आपको खुद पर डाउट करने के लिए मजबूर करे तो याद रखें कि आप एक मां हैं. आप अभी-अभी एक जिंदगी को इस दुनिया में लेकर आई हैं. और कोई उसकी बराबरी नहीं कर सकता है. आपको बस जरूरत है कि जितना प्यार अपने बच्चे से करती हैं, उसका सिर्फ आधा ख्याल अपना रख लें.
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे