कैलाश विजयवर्गीय जी, महिलाओं के लिए इतनी घटिया बातें आप लाते कहां से हैं?

आखिर आप 'विदेशी स्त्री' किसे कह रहे हैं?

लालिमा लालिमा
दिसंबर 15, 2018
कैलाश विजयवर्गीय. फोटो- फेसबुक

बीजेपी, यानी भारतीय जनता पार्टी. इसके राष्ट्रीय महासचिव हैं कैलाश विजयवर्गीय. मध्य प्रदेश के इंदौर में रहते हैं. अक्सर खबरों में बने रहते हैं. ट्विटर पर बहुत एक्टिव हैं. एक दिन में 10 से 12 ट्वीट्स तो कर ही देते हैं. बीजेपी के 'डिजिटल इंडिया' में बहुत योगदान देते हैं, ट्वीट करके. खैर, वही बात कि अक्सर खबरों में रहने वाले विजयवर्गीय एक बार फिर खबरों में आ गए हैं. अपने एक ट्वीट के कारण. ऐसा ट्वीट जो उन्होंने 15 दिसंबर को किया था, और 15 दिसंबर को ही डिलीट भी कर दिया. क्यों? क्योंकि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर घसीटने लगे थे. उनके 'उस' ट्वीट के कारण.

43447167_2191108904464263_551774701920190464_n_750_121518061222.jpgकैलाश विजयवर्गीय. फोटो- फेसबुक

क्या था ट्वीट में?

एक लाइन का ट्वीट था- 'विदेशी स्त्री से उत्पन्न संतान कभी देश हित और राष्ट्र प्रेम का अनुगामी नहीं हो सकता.' और एक छोटा सा हैशटैग था- 'सैटर्डे मोटिवेशन'. यानी शनिवार की प्रेरणा, जो वो लोगों को देना चाह रहे थे. ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया था, देख लीजिए-

48385468_349801659154269_1382274991596240896_n_750_121518061548.jpgफोटो- ट्विटर

खैर, इस ट्वीट में वो जो कहना चाह रहे थे, सीधे तौर पर तो कहा नहीं. लेकिन इशारा कर दिया. यहां सोनिया गांधी को विदेशी स्त्री से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि सोनिया गांधी विदेशी मूल की महिला हैं. इटली की हैं, राजीव गांधी से शादी के बाद भारत आई थीं. लेकिन साल 1983 से वो भारत की नागरिक हैं. राहुल गांधी को 'विदेशी स्त्री की संतान' से जोड़कर देखा जा रहा है.

rtx2d2fa_750-1_121518061312.jpgसोनिया गांधी और राहुल गांधी. फोटो- रॉयटर्स

अभी चुनाव हुए हैं न, विधानसभा चुनाव. 5 राज्यों में. पांचों में से किसी में भी बीजेपी को बहुमत नहीं मिला. उल्टा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य, जहां बीजेपी की ही सरकार थी, वहां से भी हाथ धोना पड़ा. नतीजों के बाद बयानबाजी का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया. इसी सिलसिले में विजयवर्गीय का स्टेटमेंट भी शामिल हो गया है.

अब जब विजयवर्गीय को उनके ट्वीट के कारण लोगों की कड़ी आलोचना सुनने को मिली, तो उन्होंने उसे डिलीट कर दिया. क्यों डिलीट किया, इस पर कोई जवाब नहीं दिया.

47391686_2223220791253074_116565605686968320_o_750_121518061328.jpgकैलाश विजयवर्गीय. फोटो- फेसबुक

इस सवाल का जवाब भी दीजिए विजयवर्गीय जी....

भारत की भी बहुत सी औरतों ने विदेशी पुरुषों से शादी की हैं. सोचिए कि अगर वहां को कोई नेता, भारत की उस औरत के बारे में इस तरह की बात कहे, तो आपको कैसा लगेगा?

जब महिलाओं को लक्ष्मण रेखा में रहने की सलाह दी थी

ऐसा नहीं है कि कैलाश विजयवर्गीय ने पहली बार महिलाओं के लिए कुछ अजीब सा बयान दिया हो. उनके बयानों की हिस्ट्री अगर खंगाली जाएगी, तो ऐसे ढेर सारे स्टेटमेंट नजर आ जाएंगे. एक बार विजयवर्गीय ने महिलाओं को लक्ष्मण रेखा में रहने की सलाह दी थी. कहा था कि महिलाओं को ऐसा श्रृंगार करना चाहिए, जिससे श्रद्धा पैदा हो, न कि उत्तेजना. उन्हें लक्ष्मण रेखा में रहना चाहिए.

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group