संजू, पीके, 3 ईडियट्स जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी पर यौन उत्पीड़न का आरोप

'संजू' की असिस्टेंट डायरेक्टर ने लगाए आरोप

आपात प्रज्ञा आपात प्रज्ञा
जनवरी 13, 2019
मुन्नाभाई सीरीज़ के डायरेक्टर हैं राजकुमार हीरानी. फोटो क्रेडिट- फेसबुक/राजकुमार हीरानी

संजू, पीके, 3 ईडियट्स जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर संजू की असिस्टेंट डायरेक्टर रही महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि हिरानी ने मार्च से सितंबर 2018 के बीच कई बार उनका यौन उत्पीड़न किया. ये संजू फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का समय था. जो कि 29 जून 2018 को रिलीज़ हुई थी.

'हफिंग्टन पोस्ट इंडिया' के मुताबिक महिला ने 3 नवंबर 2018 को संजू के को-प्रोड्यूसर और राजकुमार हिरानी के दोस्त विधु विनोद चोपड़ा को एक विस्तृत ईमेल लिखा था. उनकी पत्नी अनुपमा चोपड़ा, बहन शैली चोपड़ा और स्क्रिप्ट राइटर अभिजात जोशी को भी ये मेल भेजा गया था.

इस मेल में महिला ने बताया कि 9 अप्रैल 2018 को पहली बार राजकुमार हिरानी ने उन पर सेक्सुअल कमेंट किया. इसके बाद ऑफिस में उनका यौन शोषण भी किया. महिला लिखती हैं-

'मुझे याद है कि मैं कह रही थी- सर ये गलत है. ये पॉवर स्ट्रक्चर की वजह से आपके पास सत्ता है, मैं एक असिस्टेंट हूं, जिसे कोई नहीं जानता, मैं कभी अपने आप को आपके सामने व्यक्त नहीं कर पाऊंगी.'

duimu9owsaa-e_c_750x400_011319093449.jpgसंजय दत्त की बायोपिक 'संजू' की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर और सोनम कपूर के साथ राजकुमार हिरानी. फोटो क्रेडिट- ट्विटर/राजकुमार हिरानी

महिला ये भी बताती हैं कि इससे पहले तक वो हिरानी को अपने पिता की तरह देखती थीं. वो कहती हैं-

'मेरा दिमाग, शरीर और दिल उस दिन बुरी तरह जख्मी हुए. ये 6 महीने तक चलता रहा.'

महिला का कहना है कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने उन्हें डराया-धमकाया. वो उनके बॉस थे और क्योंकि उनके पिता की तबियत बहुत अधिक खराब थी तो उन्हें नौकरी की सख्त आवश्यकता थी. महिला 'हफिंग्टन पोस्ट इंडिया' को बताती हैं-

'मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. ये सबकुछ मेरे लिए बर्दाश्त के बाहर था पर मैं सहती रही जब तक कि मैं और नहीं सह पाती क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मेरी नौकरी छीन ली जाए या फिर कभी भी मेरे काम पर सवाल किए जाएं. क्योंकि अगर हिरानी कह देते कि मैं अच्छा काम नहीं करती हूं तो सब उनकी बात सुनते. मेरा भविष्य बर्बाद हो जाता.'

cyrx69auaaanidl_750x400_011319093643.jpgफिल्म 'साला खड़ूस' के एक्टर्स के साथ राजकुमार हिरानी. फोटो क्रेडिट- ट्विटर/राजकुमार हिरानी

राजकुमार हिरानी के वकील, आनंद देसाई ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि सारे आरोप गलत हैं. 'मेरे क्लाइंट का कहना है कि उन पर लगे सारे आरोप गलत और निराधार हैं. ये साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने के लिए लगाए गए हैं.'

इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. लोग कहने लगे हैं कि संजय दत्त की बायोपिक बना कर उनकी छवि सुधारने वाले राजकुमार हिरानी की छवि कौन सुधारेगा? अब उनको खुद अपने लिए एक फिल्म बनानी पड़ेगी. उनका मज़ाक बनने लगा है.

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group