अलोक नाथ को ऐसा क्या ज़रूरी काम आ गया कि कोर्ट का बुलावा रिसीव करने का टाइम नहीं है?

कहां फरार है वो वीर पुरुष जो बिना माथे पर बल लाए कह रहा था कि उसने कुछ नहीं किया.

आपात प्रज्ञा आपात प्रज्ञा
दिसंबर 06, 2018
आलोक नाथ पर एआईआर दर्ज़ हो चुकी है. फोटो क्रेडिट- फेसबुक

नवंबर 2018 में आलोक नाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ हुई. एक मशहूर फिल्ममेकर ने उन पर रेप का आरोप लगाया. धारा 376 के तहत आलोक नाथ पर मुकदमा हुआ. फिल्ममेकर ने 17 अक्टूबर को आशीवारा पुलिस स्टेशन में आलोक नाथ के खिलाफ शिकायत की थी.

'मिड डे' के मुताबिक, आलोक नाथ अब अपने घर पर नहीं हैं. जब पुलिस उनके यहां समन लेकर गई तो वहां पर समन लेने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था. उनके नाम पिछले हफ्ते ही समन इश्यू हो चुका है. सूत्रों का हवाला देकर वो बताते हैं-

'इस मामले में आलोक नाथ का बयान भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शिकायतकर्ता का. पिछले हफ्ते उन्हें एक समन इश्यू किया गया था ताकि आगे की कार्रवाई हो सके पर उनके घर पर कोई भी नहीं है.'

sktks_120618095144.jpgआलोक नाथ के घर पर समन लेने के लिए कोई मौजूद नहीं था. फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

हालांकि, आलोक के वकील अशोक सारागोई का कहना है कि 'वो किसी ज़रूरी काम से मुंबई के बाहर गए हुए हैं. इस हफ्ते वापस आ जाएंगे. साथ ही वो ये भी कहते हैं कि आलोक नाथ ओशीवारा पुलिस स्टेशन में हाजिरी भी देंगे. समन में क्या लिखा गया है मैंने अभी नहीं पढ़ा है.'

आलोक नाथ पर 19 साल पहले एक फिल्ममेकर का रेप करने का आरोप है. फिल्ममेकर ने बताया था कि आलोक ने एक पार्टी में पहले तो उन्हें जबरदस्ती शराब पिलाई. फिर घर छोड़ने की ज़िद की. वो क्योंकि उनके दोस्त के पति थे वो उनके साथ जाने को तैयार हो गईं. आलोक ने उन्हें घर छोड़कर उन्हीं के घर में उनका रेप किया.

1622885_499953280115713_1716650759_n_750_120618095359.jpg90 के दशक की मशहूर फिल्ममेकर ने आलोक पर रेप का आरोप लगाया था. फोटो क्रेडिट- फेसबुक

फिल्ममेकर ने मी टू अभियान के तहत अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट लिख कर आलोक नाथ पर इल्ज़ाम लगाए थे. पोस्ट में कहीं भी आलोक नाथ का नाम नहीं था. उन्होंने बस इतना लिखा कि उस आदमी को बॉलीवुड में सबसे संस्कारी समझा जाता है. इस ही पोस्ट में उन्होंने बताया था कि 90 के दशक में वो एक टेलीविज़न शो प्रोड्यूस कर रही थीं. उस दौरान भी आलोक ने शो की लीड एक्ट्रेस से जबरदस्ती करने की कोशिश की. तब आलोक नाथ को शो से निकाल दिया गया. चैनल के दबाव में आकर उन्हें वापस लेना पड़ा था क्योंकि वो उस ही चैनल के साथ चार और शो बना रही थीं. इसके बाद भी आलोक नाथ उनका शोषण करते रहे. जब उन्होंने इस बारे में बोलने की कोशिश की तो उन्हें काम नहीं मिला. साथ ही फिल्ममेकर के चारों शो भी इस कारण बंद हो गए.

इस मामले में फिल्ममेकर की मेडिकल जांच होने के बाद ही कुछ पक्के तौर पर कहा जा सकता है. आलोक नाथ की गिरफ्तारी इस रिपोर्ट, उनके और आलोक नाथ के बयान पर आधारित है. जो आरोप फिल्ममेकर ने लगाए हैं वो उस समय की घटनाओं और उनके बयान से मिलने चाहिए तब ही आलोक नाथ पर कोई ठोस कार्रवाई हो पाएगी.  

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group