बड़ी औरतों का छोटी उम्र के मर्दों से प्रेम संबंध को लेकर तबू ने जरूरी बात कही है

बॉलीवुड इस बात को अपनाने के लिए कितना तैयार है?

लालिमा लालिमा
अप्रैल 03, 2019
तब्बू अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. फोटो- इंस्टाग्राम

एक फिल्म आ रही है, 'दे दे प्यार दे'. इसमें 50 साल के एक आदमी और 26 साल की लड़की के बीच की लव स्टोर दिखाई गई है. 50 साल के आदमी का रोल निभाया है एक्टर अजय देवगन ने. और 26 साल की लड़की का रोल किया है एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने. एक तीसरा अहम किरदार भी है. वो है 50 साल के आदमी की एक्स वाइफ का. ये रोल निभाया है एक्ट्रस तबू ने.

अब फिल्म में जिन दो किरदारों के बीच लव रिलेशनशिप दिखाया गया है, उनकी उम्र में 24 साल का अंतर है. इसी वजह से इस फिल्म के बारे में इस वक्त सोशल मीडिया पर भी काफी बातें हो रही हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ. एक इवेंट हुआ इस सिलसिले में. जहां मीडिया ने तबू से 'उम्र के अंतर' वाले कॉन्सेप्ट को लेकर सवाल किया.

3_750x500_040319052936.jpg'दे दे प्यार दे' फिल्म की स्टार कास्ट. तबू, अजय देवगन और रकूल प्रीत. फोटो- इंस्टाग्राम

उनसे पूछा गया कि ऐसी बहुत सी फिल्में आ चुकी हैं, जहां उम्रदराज आदमी और कम उम्र की लड़की के बीच लव रिलेशन दिखाया गया है. लेकिन क्या हिंदी सिनेमा में वो समय भी आएगा, जब किसी फिल्म में उम्रदराज औरत और कम उम्र के लड़के के बीच प्यार दिखाया जाएगा?

इसके जवाब में तबू ने कहा कि अगर सोसायटी में ज्यादा उम्र की औरत और कम उम्र के लड़के बीच रिश्ते को स्वीकार किया जाएगा, तब फिल्में भी इसे जरूर दिखाएंगी. उन्होंने कहा,

'अगर सोसायटी में इस चीज़ को एक्सेप्ट किया जाएगा, तब मुझे लगता है कि फिल्मों में इसे जरूर दिखाया जाएगा. मुझे लगता है कि उम्रदराज आदमी (ओल्ड मैन) और कम उम्र की लड़की के कॉन्सेप्ट को दुनिया और समाज ज्यादा एक्सेप्ट करता है. इसलिए हम इन सबको ऑन-स्क्रीन ज्यादा देखते हैं. सोसायटी में जो होता है, जो एक्सेप्ट किया जाता है, फिल्मों में उसे ही रिफ्लैक्ट किया जाता है. सिनेमा अलग होकर काम नहीं करता.'

2_750x500_040319053008.jpgतबू 'चीनी कम' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फोटो- इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें हीरो की उम्र हिरोइन से कहीं ज्यादा होती है. और दोनों के बीच प्यार होता है, लव रिलेशन होता है. इन फिल्मों की लिस्ट में तबू की ही एक फिल्म और शामिल है, 'चीनी कम', 'चेन्नई एक्सप्रेस'. लेकिन ऐसी फिल्में बॉलीवुड में न के बराबर ही बनी हैं, जिनमें हिरोइन की उम्र हीरो से ज्यादा दिखाई गई हो.

1_750x500_040319053055.jpgतबू के मुताबिक जिस दिन सोसायटी बड़ी औरत और छोटे लड़के के रिश्ते को अपना लेगी, फिल्में भी बनने लगेंगी. फोटो- इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की स्टार कास्ट से जब ये सवाल किया कि क्या एक्टर्स की तुलना में एक्ट्रेस की शेल्फ लाइफ कम होती है. तब अजय देवगन ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि इस तरह के सवालों का जमाना अब जा चुका है. आज के टाइम पर एक्ट्रेस की शेल्फ लाइफ एक्टर्स के बराबर हो चुकी है. ये सच नहीं है कि एक्ट्रेस की शेल्फ लाइफ कम होती है, और मुझे लगता है कि बहुत से लोग मेरी बात से सहमत होंगे. हां, ऐसा पहले होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. देखिए तबू यहां हैं, काजोल हैं, और भी कई एक्ट्रेस हैं, जो आज भी फिल्मों में काम कर रही हैं. चीज़ें बदल रही हैं.'

इसे भी पढ़ें- जूही चावला ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में जो कहा है, वो बॉलीवुड के लिए शर्मिंदगी भरी बात है

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group