गैंगरेप का शिकार हुई लड़की गवाही न दे सके, इसलिए सुनवाई से पहले अधमरा कर दिया
शादी के बाद पति, अपने भाई और रिश्तेदारों के साथ मिलकर गैंगरेप करता

गैंगरेप के एक मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. जिस लड़की का रेप हुआ था, वो खुद इस मामले में गवाह थी. लेकिन वो गवाही देने के लिए कोर्ट पहुंच पाती, उससे एक दिन पहले ही तीन लोगों ने उस पर हमला कर दिया. पीड़िता के सिर पर रॉड दे मारी. वो गिर पड़ी और बेहोश हो गई. उसके गले में रस्सी डालकर उसका गला दबा दिया. हमलावरों को लगा कि लड़की मर गई है. उसे मरा समझकर हमलावर भाग गए. इस तरह की कहानियां अक्सर हमने फिल्मों में देखी है. कहानियों में भी पढ़ी है. लेकिन ये कोई कहानी या फिल्मी घटना नहीं है.
ये सच्ची घटना है ग्रेटर नोएडा की. जिसे गैंगरेप के आरोपियों ने अंजाम दिया. ताकि लड़की कोर्ट में गवाही न दे सके. इसे पुलिस की लापरवाही कहें या अपराधियों के प्रति उनका लचर रवैया. गैंगरेप के जिन आरोपियों को जेल में होना चाहिए, वो खुलेआम पीड़िता को जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं.
पति, देवरों और रिश्तेदारों ने किया था दुष्कर्म
लड़की की शादी 2011 में हुई थी. कुछ दिन सबकुछ ठीक चला. इसके बाद पति ने देवर और नंदोई के साथ मिलकर रेप करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर मारपीट करते. 29 नवंबर 2018 को इसकी शिकायत लड़की ने पुलिस से की. पुलिस ने गैंगरेप, मारपीट, गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट दाखिल कर दी. मामला इस समय सूरजपुर कोर्ट में है. लड़की पर उसका पति और ससुराल वाले मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे.
ससुराल वाले लगातार पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने और समझौता करने का दबाव बना रहे थे.
अस्पताल में भर्ती है लड़की
गैंगरेप की घटना के बाद लड़की अपने पिता के साथ रह रही थी. उसके दो बच्चे भी हैं. दोनों मां के ही साथ रहते हैं. लड़की ग्रेटर नोएडा के ही एक कॉलेज में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. आरोपियों के बार-बार धमकाने की वजह से उसने एक महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी. 26 जून को वह अपना बकाया पैसे लेने कॉलेज जा रही थी. तभी हमलावरों ने उसे जान से मारने की कोशिश की. आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने लड़की के पति, देवर और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे