तमिलनाडु के इस गांव में क्यों हुई चार साल की बच्ची की हत्या?

शालिनी पास की दुकान पर स्नैक्स लेने गई थी

आपात प्रज्ञा आपात प्रज्ञा
नवंबर 11, 2018
'नरबलि के लिए 4 साल की लड़की की हत्या?' सांकेतिक तस्वीर. फोटो क्रेडिट- Reuters

काला जादू, तांत्रिक, टोना-टोटका, बलि ये सब पुराने ज़माने की बात लगती है न. कहानियों में सुनी हुई. आपने भले ही ये सब कहानियों में सुना हो लेकिन आज भी इन चीज़ों का हमारे समाज में अस्तित्व है. तमिलनाडु के एक गांव में चार साल की लड़की की हत्या कर दी गई और पुलिस को शक है कि ये हत्या मानवबलि के लिए की गई है.

हमारे देश का एक हिस्सा विकास के साथ कदमताल करने का दावा करता है तो एक हिस्सा अभी भी 100 साल पीछे चल रहा है. लोग अक्सर कहते हैं कि भारत में अभी भी 100 साल पहले का भारत वास करता है. ये सही है कि शहरों और दूर-दराज़ के गांवों में सदियों का अंतर है. जहां एक तरफ विज्ञान की मदद से इन्सान दूसरे ग्रहों की यात्रा करने के बारे में सोच रहा है तो वहीं कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां रूढ़ियां और अंधविश्वास जड़ बने बैठे हैं. ऐसा ही एक गांव है, कुरुमपट्टी. तमिलनाडू के पुडुकोट्टई जिले के इस गांव में 25 अक्टूबर को एक चार साल की लड़की की हत्या हो गई. जिसके बाद से पूरा गांव डरा हुआ है.

1_111118040342.jpg मानवबलि के लिए की गई शालिनी की हत्या. सांकेतिक तस्वीर. फोटो क्रेडिट- Reuters

25 अक्टूबर को दिन के करीब 3:30 बजे शालिनी अपने घर के पास दुकान से कुछ खाने को खरीदने गई थी. उनके घर में शादी थी, जिसकी तैयारियों में व्यस्त लड़की के माता-पिता ध्यान नहीं दे पाए की उनकी बच्ची दुकास से वापस ही नहीं आई है. लगभग आधे घंटे बाद उनकी पड़ोसन को वो लड़की मृत मिली. पड़ोसन बकरियों को चराकर वापस लौट रही थी तभी उसकी नज़र बच्ची पर गई जो एक पेड़ के नीचे मरी हुई पड़ी थी. उस पेड़ को गांव के लोग 'अलिंजा मारम' कहते हैं. ये पेड़ यहां के लोगों में अशुभ माना जाता है.

3_111118040440.jpgशालिनी को शेविंग ब्लेड से मारा गया. सांकेतिक तस्वीर. फोटो क्रेडिट- Reuters

'द हिन्दू' के मुताबिक शालिनी को शेविंग ब्लेड से मारा गया है. अलिंजा मारम पेड़ के पास वो उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया था. जिस ब्लेड से शालिनी को मारा गया, घटनास्थल से वो भी बरामद हुई है. स्नैक्स के बिना खोले पैकेट भी मिले हैं, जिन्हें लेने के लिए शालिनी दुकान तक गई थी. मृत शरीर को घसीटने के भी निशान मिले हैं जिनसे पता चला कि उसे वहां तक घसीट कर लाया गया था.

4_111118040502.jpgसांकेतिक तस्वीर. फोटो क्रेडिट- Reuters

इस सबमें पुलिस को शक है कि बच्ची को गांव की ही एक महिला चिन्नापिल्लई ने मारा है. गांववालों के लिए महिला भविष्यवक्ता है. वो तांत्रिक जो गांववालों को उनके भविष्य के बारे में बताती है. लोगों का भला चाहती है. घरवालों को विश्वास नहीं है कि वो ऐसा कर सकती है पर पुलिस को पूरा शक है कि चिन्नापिल्लई ने ही शालिनी को नरबलि के नाम पर मार दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये पता चला है कि शालिनी के साथ बलात्कार नहीं हुआ. न ही ये हत्या किसी को डराने के लिए हुई. इन कारणों से पुलिस को लगता है कि शालिनी को नरबलि के लिए मौत के घाट उतार दिया गया.

2_111118040515.jpgपुलिस ने चिन्नापिल्लई को गिरफ्तार कर लिया है. सांकेतिक तस्वीर. फोटो क्रेडिट- Reuters

चिन्नापिल्लई अक्सर शमशान के चक्कर लगाती मिली है. जब चिन्नापिल्लई से बात करने की कोशिश की गई तो वो बीमार पाई गई. वो बहुत समय से बिस्तर पर ही है. चिन्नापिल्लई ने अपने बयानों में भी काफी गड़बड़ की है. वो कभी कुछ तो कभी कुछ बोल रही थी. उसने बताया कि वो 3 से 5 बजे तक अपने घर पर ही थी पर उसके फोन की लोकेशन चैक करने पर पाया गया कि वो घटनास्थल पर मौजूद थी. पुलिस के मुताबिक चिन्नापिल्लई के अंगूठे पर कटने का निशान भी है. जो उन्हें लगता है कि शालिनी से हाथापाई के कारण लगा होगा.

पुलिस ने चिन्नापिल्लई को गिरफ्तार कर लिया है. आईपीसी में काले जादू को लेकर कोई ठोस कानून नहीं है. धारा 302 के तहत एक साल की सज़ा हो सकती है.

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group