हारिका द्रोणावल्ली: बिना छुट्टी लिए सालों तक चेस खेलती रहीं, अब पद्मश्री मिला है

शादी को एक हफ्ते भी नहीं हुए थे कि फिर से शतरंज की बाजी खेलने निकल पड़ी थीं.

आपात प्रज्ञा आपात प्रज्ञा
जनवरी 28, 2019
हारिका द्रोणावल्ली को पद्मश्री पुरस्कार, 2018 से नवाज़ा गया है. फोटो क्रेडिट- ट्विटर

हारिका द्रोणावल्ली. 26 जनवरी 2019 को मिले पद्मश्री पुरस्कारों में चेस ग्रैंडमास्टर हारिका को सम्मानित किया गया. भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान को पाने वालीं हारिका 3 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पुरस्कार जीत चुकी हैं. 'स्पोर्ट्स्टार' वेबसाइट के साथ बात करते हुए हारिका कहती हैं-

'इसमें कोई शक नहीं कि ये एक अद्भुत एहसास है. पद्मश्री से सम्मानित होना आपको गर्व की भावना से भर देता है. आप पूर्व हासिल की हुई अपनी उपलब्धियों को संतुष्टि के साथ देखते हैं.'

c8qyzlfxgaug3bi_750x500_012819061736.jpgफोटो क्रेडिट- ट्विटर

वो आगे बताती हैं-

'ये पद्मश्री पुरस्कार बहुत खास है. ये आपको आपके करियर की उपलब्धियों की याद दिलाते हैं. आगे आने वाली चुनौतियों के लिए प्रेरणा भी देते हैं. ये हर रोज़ और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं. हम लोग हर रोज़ मेहनत करते हैं, पर कभी आप जीतते हो, कभी नहीं. ये पुरस्कार आपको बताते हैं कि आप सही रास्ते पर जा रहे हो.'

हारिका 2012, 2015 और 2017 में विमंस वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं. अपने बेहतरीन खेल के लिए हारिका को भारत सरकार 2007-2008 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है. इसके ठीक पहले 2006 में हारिका ने वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप (अंडर-18) में स्वर्ण पदक जीता था.

djffrnzw4aafrp-_750x500_012819061804.jpgफोटो क्रेडिट- ट्विटर

एक इंटरव्यू में हारिका बताती हैं कि उनके पिता ने उन्हें चेस खेलना सिखाया. उनकी बड़ी बहन भी चेस खेलती हैं. पहले वो सिर्फ मज़े के लिए चेस खेलती थीं पर जब उन्होंने स्टेट चैंपियनशिप जीती तो चेस के बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत में लड़कियों के लिए चेस खेलना आसान है? तो वो कहती हैं कि 'जब हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो देश हमें समर्थन करता है. हमें कैश प्राइज़ मिलते हैं. खेलों के कारण जॉब्स भी मिलती हैं.' हारिका ये भी बताती हैं कि वो पूरी ज़िन्दगी चेस खेलते रहना चाहती हैं.

dtcrfvzu0aeahh1_750x500_012819061827.jpgफोटो क्रेडिट- ट्विटर

हारिका द्रोणावल्ली 13 साल की उम्र से चेस खेल रही हैं. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में वो कहती हैं कि उनके जीवन का मतलब बस एक ही रहा है- 'चेस, चेस, और चेस.' वो चेस में इतना गुम थीं कि 24 साल तक एक भी छुट्टी नहीं ली थी. 2015 में पहली बार वो अपनी बहन के साथ घूमने गईं. हारिका को चेस प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पूरी दुनिया का चक्कर लगाना पड़ता है लेकिन छुट्टियां बहुत मुश्किल से मिलती हैं. खैर, वो ये भी बताती हैं कि अगर उन्हें छूट दी जाए तो वो घर से बाहर ही न निकलें. पूरे समय घर में बैठ कर टीवी देखें. उन्हें चेस की किताबें पढ़ना और खेलना दोनों ही बहुत पसंद है. साथ ही उन्हें घर पर रहकर टीवी पर आने वाले डेली सोप्स भी देखना पसंद है.

djffrn2xoaaky6a_750x500_012819061847.jpgफोटो क्रेडिट- ट्विटर

हारिका को बहुत ज़्यादा घुलना-मिलना पसंद नहीं है. वो कहती हैं-

'लोगों को ये बहुत अजीब लगता है कि मैं बाहर घूमना पसंद नहीं करती. न ही बहुत ज़्यादा दोस्त बनाती हूं. पर मैं दोस्त बनाने के लिए बहुत प्रयास नहीं करती. मैं ऐसी नहीं हूं. मैं जब टूर्नामेंट्स में भी खिलाड़ियों से मिलती हूं तो पहले वो ही मुझसे बात करने आते हैं. मैं कभी पहले बात नहीं कर पाती. और पार्टी करना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं. कभी-कभी परिवार के साथ फिल्म देखने चली जाती हूं. लोगों को मैं अजीब लग सकती हूं पर मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं लगती.'

djhr7xkumauciif_750x500_012819061938.jpgफोटो क्रेडिट- ट्विटर

हारिका को कभी प्यार नहीं हुआ. टाइम्स के ही इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर अब तक प्यार नहीं हुआ तो अब क्या होगा. उन्होंने कहा कि अगर शादी होगी तो अरेंज मैरिज. साल 2018 में हारिका की शादी हो गई.

dla9eqkucaa4j1n_750x500_012819061910.jpgफोटो क्रेडिट- ट्विटर

अपनी शादी के बारे में बताते हुए वो कहती हैं-

'मेरी शादी के बाद, चेस के लिहाज़ से कुछ नहीं बदला है. मेरे पति और मेरे सास-ससुर चाहते हैं कि मैं ज़्यादा-से-ज़्यादा चेस खेलूं. मुझे चेस खेलने की पूरी आज़ादी है. शादी के एक हफ्ते बाद ही मैंने खेलना शुरू कर दिया था. वो सब मुझे बस अच्छा खेलते देखना चाहते हैं. पहले केवल मेरा परिवार मुझे अच्छा करते देखना चाहता था, अब मेरे दो परिवार हैं जो चाहते हैं कि मैं अच्छा खेलूं. इस कारण मैं खेल पर और अधिक ध्यान दे पा रही हूं.'

पद्मश्री पुरस्कार से नवाज़े जाने पर खुश हारिका ने ट्विटर पर पोस्ट कर अपनी खुशी ज़ाहिर की. आप उस ट्वीट को यहां देख सकते हैं- 

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group