वीरांगना भाग 8: जिन्होंने पहली बार विदेशी धरती पर भारतीय झंडा लहराया

प्रेरणा प्रथम प्रेरणा प्रथम अगस्त 15, 2019
  • Comments

मैडम भीकाजी कामा की शादी मिस्टर रुस्तम के आर कामा से हुई. जहां भीकाजी काम देश के लिए जी जान लगा देने वाली थीं, वहीं उनके पति ब्रिटिश राज के बहुत बड़े भक्त. इस वजह से उनकी शादी चल नहीं पाई. वो अपने पति से अलग हो गयीं, और समाज सेवा में लग गईं. बॉम्बे में आये भयानक प्लेग की चपेट में वो भी आईं लोगों की सेवा करते करते और उन्हें लन्दन जाना पड़ा. वहीं से उन्होंने अपनी बाक़ी की ज़िन्दगी भारत की आज़ादी की लड़ाई के लिए बिताई.

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group