इस मंदिर की देवी को पीरियड्स आते हैं, इसलिए चार दिन के लिए बड़ा सा मेला लग जाता है

लालिमा लालिमा जून 27, 2019
  • Comments

असम की एक सिटी है गुवाहाटी. काफी फेमस है. बहुत सुंदर भी है. ब्रह्मपुत्र नदी के बगल में बसा हुआ शहर है. इस शहर में हर साल एक मेला लगता है. बहुतई बड़ा मेला. देश के छोटे-छोटे गांव के लोग भी लाखों की संख्या में इस मेले में शामिल होने गुवाहाटी पहुंच जाते हैं. इस बड़े मेले का नाम है अंबुबाची. जून के महीने में लगता है. या थोड़ा और निश्चित समय बताएं तो आधा जून बीत जाने के बाद यानी मानसून आने के बाद. 

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group