UP की Ghosi लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय रेप के आरोप के बाद से फरार था, अब सरेंडर किया

प्रेरणा प्रथम प्रेरणा प्रथम जुलाई 01, 2019
  • Comments

अतुल के ऊपर वाराणसी के यूपी कॉलेज की एक छात्रा ने बलात्कार का आरोप लगाया. मई में लंका थाने में शिकायत दर्ज हुई. लड़की ने ये आरोप लगाया था कि राय ने चितईपुर के अपने घर पर उसे बुलाया था. कहा था अपनी पत्नी से मिलवाएगा. लेकिन वहां उसका रेप किया. विडियो बनाया, और धमकी दी कि कुछ कहा तो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा वीडियो. ये बात मार्च 2018 की है. लड़की ने ये भी कहा कि अतुल राय ने उसके बाद भी कई बार उसका रेप किया.

जब ये मामला दर्ज हुआ, उसके बाद से ही अतुल राय फरार रहा. गौर करने वाली बात तो ये है कि फरार होने की वजह से किसी भी चुनावी कैम्पेन का हिस्सा नहीं रहा अतुल राय. लेकिन फिर भी चुनाव के नतीजे जब आए, तो हरिनारायण राजभर को अतुल राय ने लाख वोटों के अंतर से हरा दिया. यानी कि एक रेप का आरोपी, जो फरार है, जिसने अपने चुनाव कैम्पेन में भी हिस्सा नहीं लिया, वो चुनाव जीत गया.

तब से लेकर अभी तक अतुल राय के फ़रार होने की ही खबरें आ रही थीं. लेकिन अभी खबर आई है कि अतुल राय ने जुडिशियल मजिस्ट्रेट आशुतोष तिवारी की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, याने सरेंडर कर दिया.

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group