2019 के Loksabha Elections में पहली बार उतरने वाली महिला कैंडिडेट्स
This browser does not support the video element.
19 April,2019
महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने का बिल काफी समय से अटका हुआ है. इस बार के अपने मैनिफेस्टो में कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया और कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वो ये बिल ज़रूर पास करवाएंगे. हालांकि इतने समय में इस बिल पर कोई जरूरी कार्यवाही हो नहीं सकी है. फिर भी महिलाएं उतर रही हैं चुनाव में. लड़ रही हैं. उन्हीं में से कुछ के नाम हम आपके लिए यहां ला रहे हैं.