Gulzar और Vishal Bhardwaj ने मिलकर ये प्यारा सा ऐड बनाया है जिसकी कहानियां दिल छू लेंगी
This browser does not support the video element.
22 August,2019
एक ऐड है. गूगल पे का. अभी कुछ घंटे पहले आया है. रोज हजारों ऐड आते हैं. इसमें क्या ख़ास है? क्योंकि ये ऐड जैसा लगता नहीं है. गुलज़ार ने इसे लिखा है और इसे आवाज़ दी है. डिरेक्शन है विशाल भारद्वाज का. इस विज्ञापन में दिखाया है कि किस तरह छोटी-छोटी कीमतें बड़ा भविष्य बना देती हैं.