ट्रेनिंग के दौरान मार खाई, अब एशियन गेम्स में जीता पदक
This browser does not support the video element.
04 May,2019
मनिका बत्रा, जो भारत की टेनिस प्लेयर हैं. उन्होंने 2018 में हुए एशियन गेम्स में मिक्स डबल बैडमिंटन टूर्नामेंट में ब्रांज मेडल जीता था. ये टूर्नामेंट जकार्ता में हुआ था. मनिका को डांस का शौक है. वो अगर टेबल टेनिस खिलाड़ी न बन पाती तों वो एक डांसर बनती. इन्हें नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल मिल चुके हैं.