ऑडनारी स्पेशल

खतना: 'हराम की बोटी' कहकर लड़कियों का गुप्तांग काट देते हैं

This browser does not support the video element.

26 April,2018

औरतों के ख़तने की डरावनी कहानी.

ट्रिपल तलाक़ के बाद अब कई औरतें फीमेल जेनिटल म्यूटिलेशन या औरतों के खतने का विरोध कर रही हैं. औरतें के खतने में उनकी क्लिटोरिस काट दी जाती है. ये सिर्फ उनके शरीर पर ही नहीं, उनके जीवन और आत्मा पर एक गहरी चोट की तरह होता है. क्लिटोरिस ही वो अंग है जहां औरतों को सबसे ज्यादा कामुकता महसूस होती है. इस तरह परंपरा के नाम पर औरतों के यौन जीवन पर पूर्णविराम लगा उन्हें महज बच्चे पैदा करने वाली मशीन बनाना कहां तक सही है?