अमरनाथ यात्रियों के इलाज के लिए बीएसएफ ने पहली बार महिला डॉक्टर को तैनात किया है
This browser does not support the video element.
02 August,2019
अमरनाथ यात्रा में पहली बार कोई महिला डॉक्टर कैम्प में शामिल हुई है. वह 12 हजार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों का इलाज कर रही है. वह बीएसएफ की मेडिकल ऑफिसर हैं, नाम है असिस्टेंट कमांडेंट डॉ. अदिति चौधरी. वह शेशनाग कैम्प में यात्रियों का चेकअप और उनकी काउंसिलिंग कर रही हैं. पूरा वीडियो देखें-