ऑडनारी स्पेशल

वीरांगना भाग 6: अगस्त क्रांति की हिरोइन, जिसने तिरंगा फहराकर देश में जंग का ऐलान किया था

This browser does not support the video element.

13 August,2019

जब भारत छोड़ो आन्दोलन शुरू होने वाला था, उसके ठीक पहले सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था. 8 अगस्त 1942 को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी ने कांग्रेस के बॉम्बे अधिवेशन में क्विट इंडिया रिजोल्यूशन पास किया, और उसी दिन सभी बड़े नेता और कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य हिरासत में ले लिए गए. अगले दिन यानी 9 अगस्त को अरुणा आसफ़ अली गोवलिया टैंक मैदान पहुंचीं, और वहां से झंडा फहराकर भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत की.