शादी के तुरंत बाद पति 1971 के युद्ध में शहीद हो गया, अब जाकर मिली पहली और आखिरी तस्वीर
This browser does not support the video element.
02 May,2019
1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए गाडर्समैन सुंदर सिंह की पत्नी अमरा देवी ने अपनी पति की पहली तस्वीर 47 साल बाद देखी. 65 वर्ष की अमरा देवी कहती हैं, 1971 में उनकी शादी हुई थी. और शादी के दो-तीन दिन बाद पति अपनी ड्यूटी पर चले गए. इसके बाद केवल उनके शहीद होने की खबर ही मिली.