पति ने मोबाइल पर दिया Triple Talaq और शिकायत करना भी भारी पड़ा
This browser does not support the video element.
                        22 August,2019                        
                        
                      
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक महिला को उसके पति ने मुंबई से फोन पर ट्रिपल तलाक़ दिया. उसने तलाक को मानने से मना कर दिया. क्योंकि उसे भी मालूम था कि अब देश में ट्रिपल तलाक़ पर नया क़ानून आ चुका है. 22 साल की सैय्यदा की शादी नफीस से 6 साल पहले हुई थी. नफ़ीस कमाने चला गया मुंबई. इसी साल 6 अगस्त को जब नफ़ीस ने सैय्यदा को उसके मोबाइल पर फोन किया तो आख़िर में सलाम के साथ तीन बार तलाक़ भी कह दिया.