न्यूज

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में अपने पहले ही भाषण में गंभीर मुद्दे उठाए

This browser does not support the video element.

02 July,2019

महुआ मोइत्रा. पश्चिम बंगाल की करीमपुर से सांसद हैं. इंवेस्टमेंट बैंकर रह चुकी हैं और पहली बार लोकसभा पहुंची हैं. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी की नेता हैं. मोइत्रा ने संसद में अपने पहले ही भाषण में केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. अच्छे दिन से लेकर राष्ट्रवाद, मॉब लिंचिंग, धार्मिक असहिष्णुता और नेशनल सिक्योरिटी जैसे मुद्दों पर उन्होंने सरकार की जमकर आलोचना की. भाषण के दौरान सत्ता पक्ष के सांसद लगातार नारेबाजी करते रहे. लेकिन मोइत्रा ने अपना भाषण जारी रखा. उन्होंने स्पीकर से बार-बार रिक्वेस्ट की कि वो नारेबाजी करने वाले सांसदों को चुप कराएं. उन्होंने कहा- लोकसभा में प्रोफेशनल हेकलर्स की कोई जगह नहीं है.