कौन है Minty Agarwal जिन्हें Yudh Seva Medal दिया गया है। Bravery Awards
This browser does not support the video element.
22 August,2019
इस साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया गया. अभिनंदन ने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत की सीमा में घुस रहे पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर विमान को मार गिराया था. इस ऑपरेशन की एक अहम सदस्य स्कवाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल दिया गया. मिंटी अग्रवाल विंग कमांडर अभिनंदन के ऑपरेशन के वक्त रडार कंट्रोलिंग सिस्टम पर तैनात थीं.