न्यूज

10 साल की नौकरी में सब ठीक रहा, यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई तो नौकरी से निकाला

This browser does not support the video element.

02 July,2019

 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, जिसे NIFT भी कहते हैं. हैदराबाद के एनआईएफटी ने हाउसकीपिंग यानी साफ-सफाई करने वाली 56 महिलाओं को नौकरी से निकाल दिया है. इन औरतों ने इंस्टीट्यूट के स्टैनोग्राफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. स्टैनोग्राफर का नाम डी श्रीनिवास रेड्डी है. आरोप है कि उसने 5 महिलाओं के साथ यौन शोषण किया. हाउसकीपिंग स्टाफ की सुपरवाइजर रत्ना कुमारी यहां पिछले 10 साल से काम कर रही हैं. उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया गया है.