Haryana के हर गांव में औसत 10 शादीशुदा औरतें खरीदकर लाई गई हैं | Article 370
This browser does not support the video element.
13 August,2019
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फतेहाबाद में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने ने बताया कि हरियाणा में सेक्स रेशियो यानी लिंगानुपात बढ़ा है. इसी पर चर्चा करते हुए खट्टर ने कहा कि हमारे मंत्री धनखड़ पहले कहते थे कि बिहार से बहू लाएंगे. अब लोग कहने लगे हैं कि कश्मीर का रास्ता बन गया है. अब कश्मीर से बहू लाएंगे.