न्यूज

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने बताया, लड़कियों को 'लवेरिया' से कैसे बचाएं

This browser does not support the video element.

03 July,2019

हमारे देश में एक राज्य है हरियाणा. हर राज्य की तरह यहां भी एक महिला आयोग है. जो महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाता है. प्रीति भारद्वाज इसकी वाइस चेयरपर्सन हैं. फेसबुक पर उनका पेज भी बना हुआ है. पूरे परिचय के साथ Preeti Bhardwaj, Vice Chairperson, Haryana State Commission for Women इसी पेज पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया है कि लड़कियों को भागने से बचाने के लिए क्या करना चाहिए?