सनी लियोनी के नाम पर जिस लड़के को फोन पर फोन आ रहे थे, उससे सनी ने माफी मांगी है
This browser does not support the video element.
03 August,2019
सनी लियोनी ने दिल्ली के एक लड़के से माफी मांगी है. उस लड़के का नाम पुनीत अग्रवाल है और वो पीतमपुरा इलाके में रहते हैं. 27 साल के पुनीत एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. सनी ने हाल ही में ज़ूम टीवी को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने पुनीत से माफी मांगी.