हेल्थ

क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने के बाद भी आप प्रेगनेंट हो सकती हैं

This browser does not support the video element.

18 April,2019

एक छोटी सी गलती और सारी मेहनत बेकार.

गर्भनिरोधक गोलियां काफ़ी असरदार होती हैं. अगर उनको सही तरह से खाया जाए और मिस नहीं किया जाए तो. अगर परफेक्ट्ली इस्तेमाल किया जाए तो ये 99.7 फ़ीसदी काम करती हैं. वो औरतें जो ये पिल्स रोज़ खाती हैं, उनमें 100 में से सिर्फ़ एक के ही प्रेगनेंट होने के चांसेज़ हैं. पर वो सिर्फ़ तब, जब इन्हें सही तरीके से खाया जाए. ज़्यादातर औरतों को पता नहीं होता कि वो गर्भनिरोधक गोलियां सही तरह से नहीं खा रहीं. इसलिए लगातार खाने के बाद भी वो प्रेगनेंट हो जाती हैं.