बड़े दुख की बात है कि युवराज के पापा के पास अब तक TV, इंटरनेट और अखबार नहीं पहुंचे

उम्र काफी है, जानकारी काफी कम.

कुसुम लता कुसुम लता
जून 19, 2019
अपने पिता योगराज सिंह के साथ युवराज सिंह

डियर योगराज सिंह,

गेट वेल सून. मुझे पता है कि आप बीमार नहीं हैं. लेकिन ये कहना जरूरी था. क्योंकि आपको वो सभी बातें बताई नहीं जा रही हैं जो आपके आसपास हो रही हैं. शायद आपके पास इंटरनेट या टीवी भी नहीं है, जहां से आप देश दुनिया की खबरों से खुद को अपडेट रख सकें. ये जो सोशल मीडिया है न. वो बड़ी कमाल की चीज है. यहां रोज नई बात हो जाती है. कभी ट्राई कीजिएगा. खबरों से अपडेट रहेंगे. एकदम टकाटक.

लेकिन जबतक आपके पास एक्सेस नहीं है. तब तक मैं आपको कुछ जरूरी खबरों के अपडेट दे देती हूं :

1. अगले महीने की 15 तारीख को. यानी 15 जुलाई को भारत चंद्रयान 2 मिशन लॉन्च करने जा रहा है. इसरो यानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है. आपको पता है कि इस पूरे मिशन को दो महिलाएं लीड कर रही हैं. रितु करिधाल और वनिता मुथैय्या नाम हैं उनके. हमें चांद पर लेकर जा रही हैं ये दोनों.

2. और हां, पिछले महीने इलेक्शन हुए थे हमारे देश में. नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बने हैं. पहली बार 78 महिलाएं लोकसभा पहुंची हैं. लोकसभा के टोटल स्ट्रेंथ का 14 से ज्यादा प्रतिशत. निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बनी हैं देश की. यानी देश में कब, कहां और कितना खर्च होगा, इसका पूरा हिसाब वही रखेंगी.

3. महिला हॉकी टीम ने FIH वुमन हॉकी सीरीज फाइनल्स के सेमी-फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.  महिलाओं का फुटबॉल वर्ल्डकप भी चल रहा है इन दिनों.

4. ओह हां, हमारे देश की अपनी महिला क्रिकेट टीम भी है. पिछले साल हुए टी20 वर्ल्डकप में ये टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर.. ये सब इसी टीम में खेलती हैं. थोड़े दिन पहले रियाना पराग ने तो स्मृति मंधाना को अपनी फेवरेट प्लेयर भी बताया था.

आप सोच रहे होंगे कि मैंने आपको ये चिट्ठी क्यों लिखी. दरअसल, अपने बेटे युवराज सिंह के रिटायरमेंट के बाद आपने कहा था-

'युवराज ने मुझे दुनिया जिता दिया. अब चाहता हूं कि उसका बेटा हो तो वो युवराज का सिर ऊंचा कर दे. परिवार की क्रिकेट की लीगेसी को आगे बढ़ाए. मैंने उससे कह दिया है कि मुझे एक पोता दे दो. और अगले 20 साल के लिए मेरे पास छोड़ दो. मैं उसे दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज बनाना चाहता हूं.'

ये चिट्ठी मैंने लिखी है ताकि आपको बता सकूं कि युवराज की बेटी और आपकी पोती हुई तो वह भी आपका सिर ऊंचा कर सकती है. आपके क्रिकेट की लीगेसी को आपकी पोती भी आगे बढ़ा सकती है. और हां, रही बात सबसे तेज गेंदबाज बनाने की तो वो आप आपनी पोती को भी बना सकते हैं.

लड़कियां आजकल ये सब कर पा रही हैं. सही में. इसलिए बेटी हो जाए तो अपना दिल मत छोटा करिएगा.

और हां, अपना ख्याल रखिएगा!

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group