प्रियंका चोपड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी: कौन सी है वो सर्जरी जिससे इन एक्ट्रेसेज की नाक बदल गई

अगर ये सर्जरी गड़बड़ हो जाए तो कम से कम एक साल से पहले ठीक नहीं हो सकती.

सरवत फ़ातिमा सरवत फ़ातिमा
फरवरी 22, 2019
फ़ोटो कर्टसी: ट्विटर

प्रियंका चोपड़ा. शिल्पा शेट्टी. श्रुति हसन. और भी कई नाम है. ये वो एक्ट्रेसेज हैं जिनके बारे में अक्सर बोला जाता है कि इन्होनें अपनी ‘नोज़ जॉब’ करवाई है. यानी सर्जरी की मदद से अपनी नाक का आकार बदल देना. वैसे डॉक्टर्स ‘नोज़ जॉब' को राइनोप्लास्टी कहते हैं. सर्जरी की मदद से नाक की हड्डी या हड्डी के नीचे नरम हिस्से को ठीक किया जाता है.

क्यों लोग नोज़ जॉब करवाते हैं

भला कोई भी अपनी नाक का आकार क्यों बदलवाएगा? इसकी कुछ वजहें हैं:

-चोट से नाक का आकार बिगड़ जाए तो उसे ठीक करवाने के लिए

-अगर सांस लेने में दिक्कत हो तो उसे ठीक करने के लिए

-पैदाइशी कोई प्रॉब्लम

-या फिर कोई अपने नाक के आकार से ख़ुश न हो

अगर आप नाक की सर्जरी करवाती हैं तो आपकी नाक में कुछ इस तरह के बदलाव आएंगे

-आपकी नाक का साइज़ आपके हिसाब से हो जाएगा

-एंगल में सुधार आएगा

-नाक की टिप में बदलाव आएगा

-आपके नथुने पतले हो जाएंगे

nose-jon-1_022219091653.jpgनाक पतली दिखने लगती है. फ़ोटो कर्टसी: Pixabay

अगर कोई नाक की सर्जरी सिर्फ इसलिए करवा रहा है क्योंकि वो दिखने में ठीक नहीं है, तो डॉक्टर्स कहते हैं कि उसे तब तक रुकना चाहिए जब तक नाक की हड्डी पूरी तरह से उग न आए. लड़कियों में ये 15 साल है.

नाक की सर्जरी के अपने रिस्क हैं. वो जानने के लिए हमनें डॉक्टर सिद्धार्थ खन्ना से बात की.

क्या हैं रिस्क

-सांस लेने में दिक्कत

-नाक से खून निकलना

-नाक सुन्न हो जाना 

-नाक टेढ़ी हो जाना

-नाक पर निशान पड़ जाना

कभी-कभी राइनोप्लास्टी गड़बड़ भी हो जाती है. इसलिए सर्जरी ठीक करवाने के लिए लोग दूसरी बार भी सर्जरी करवाते हैं. पर ये तभी करवाना चाहिए जब तक नाक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती. इसमें एक साल का समय तक लग सकता है.

कुछ बातें जो सर्जरी करवाने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए

सबसे पहले तो अपने सर्जन से मिलकर ये डिस्कस करिए कि क्या आप ये सर्जरी करवाने के लिए सही इंसान हैं? अगर आपको हीमोफ़ीलिया है तो आपका डॉक्टर ये सर्जरी करने से मना कर देगा. हीमोफ़ीलीया का मतलब हद से ज्यादा खून निकलना.

ose-job-2_022219091821.jpgसर्जरी के दौरान आपको लोकल या जेनरल एनेस्थीसिया दिया जाएगा.

सर्जन आपकी नाक की खाल देखेगा. ये पता करने के लिए कि किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं. इसके बाद आपको कुछ ब्लड टेस्ट करने के लिए कहा जा सकता है.

इसके बाद आपकी नाक की कुछ तस्वीरें ली जाएंगी.

कैसे होती है ये सर्जरी

सर्जरी के दौरान आपको लोकल या जेनरल एनेस्थीसिया दिया जाएगा. अगर सर्जरी में ज़्यादा फेर-बदल नहीं करनी है तो आपकी नाक में लोकल एनेस्थीसिया दिया जाएगा. इससे आपका चेहरा सुन्न हो जाएगा. हो सकता है आपकी नसों में आईवी डाली जाए. इससे आप हलके से नशे में होंगी पर सर्जरी के दौरान आप उठी रहेंगी.

सुन्न करने के बाद सर्जन आपके नथुनों के अन्दर या बीच में एक कट लगाएगा. एक बार खाल हड्डी से अलग हो जाएगी, फिर नाक के आकार को बदलने का काम शुरू होगा. इस सर्जरी में कम से कम एक से दो घंटे लगते हैं.

ठीक होने में कितना समय लगता है

सर्जरी के बाद आपकी नाक पर प्लास्टिक या मेटल की प्लास्टरनुमा चीज़ लगाएगा. ये आपकी नाक के आकार को वापस लाने में मदद करेगा. खून का बहना बंद हो जाए और सूजन कम हो, इसके लिए आपको अपना सर सीने के लेवल से ऊपर उठाकर रखना पड़ेगा. ज़्यादातर इस सर्जरी में टांके कटवाने की ज़रुरत नहीं पड़ती.

सर्जरी के बाद, कुछ समय तक हो सकता है आपको चीज़ें याद न रहे, आपकी स्पीड धीमी हो जाएगी. ये सब दवा का असर होता है. एक बात और. कुछ समय तक आपकी नाक से खून और बलगम जैसी चीज़ निकलेगी. आपके सर में दर्द रहेगा और चेहरा सूजा हुआ रहेगा. इन चीज़ों पर कंट्रोल करने के लिए आपको पेन किलर दिए जाएंगे.

painkiller_022219091948.jpgआपको कुछ समय तक पैन किलर खाने होंगे. फोटो कर्टसी: Pixabay

कुछ ख़ास चीज़ों का ध्यान रखिएगा

-आपको भागने से मना किया जाएगा

-तैरने पर भी पाबंदी होगी

-इस दौरान नाक नहीं छिनकनी चाहिए

-हंसने और मुस्कुराने पर भी थोड़ा कंट्रोल करना पड़ेगा

-चश्मा नहीं लगाना होगा

-दांत ब्रश करते समय ख़ास ध्यान रखना पड़ेगा

कितना खर्चा होगा

नोज़ जॉब करवाना बहुत आम हो गया है. पर इसका खर्चा 40 हज़ार से लेकर दो लाख तक हो सकता है.

पढ़िए: बिना एक्सरसाइज़ या खाना छोड़े, ऑपरेशन से कैसे घटाते हैं वज़न

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group