फेसलिफ्ट: वो सर्जरी जिससे चेहरा कई साल 'जवान' लगने लगता है

झुर्रियां और लटकती खाल को हटाने के लिए की जाती है ये सर्जरी.

सरवत फ़ातिमा सरवत फ़ातिमा
फरवरी 25, 2019
फ़ोटो कर्टसी: Pixabay

इंसान बुढ़ापा टालने के लिए क्या कुछ नहीं करता. महंगी क्रीम्स से लेकर सर्जरी. उन्हीं से एक है फेसलिफ्ट. ये एक कॉस्मेटिक सर्जरी है. मकसद वही. चेहरे और गले की खाल में खिंचाव लाना. जिससे खाल जवान दिखे.

क्या होती है फेसलिफ्ट

ये जानने के लिए हमने डॉक्टर सिद्धार्थ खन्ना से बात की. वो 'होलिस्टिक वेलबीइंग, मुंबई' नाम की क्लिनिक में सर्जन हैं. वो बताते हैं कि "जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है. हमारे खाल के अंदर का खिंचाव कम पड़ने लगता है. इसकी वजह से स्किन लटकने लगती है. फिर उसमें झुर्रियां पड़ जाती हैं. अब इस चीज़ से निपटने के लिए कई लोग सर्जरी करवा लेते हैं. ऑपरेशन से खाल के टिशूज़ में वापस खिंचाव लाया जाता है."

आगे उन्होंने बताया "फेसलिफ्ट की मदद से फ़ालतू खाल हटाई जाती है. साथ ही झुर्रियां भी साफ़ की जाती हैं. ये सर्जरी चेहरे के निचले हिस्से और गले में की जाती है. इसके लिए आपको हेल्दी होना ज़रूरी है. खासतौर पर कोई ऐसी बीमारी न हो जिससे सर्जरी के बाद ठीक होने में दिक्कत आए. वो लोग जो सिगरेट नहीं पीते, ये सर्जरी करवा सकते हैं."

1_022519085934.jpg

झुरियां दिखना बंद हो जाती हैं. फ़ोटो कर्टसी: Pixabay

ये काम कैसे करती है

सर्जरी के दौरान डॉक्टर चर्बी और टिशू को खाल के नीचे सही जगह पर रखते हैं. इससे तीन चीज़ें होती हैं:

-झुर्रियां चली जाती हैं.

-लटकती हुई खाल हट जाती है.

-चेहरे की खाल में कसाव आ जाता है.

कैसे होती है फेसलिफ्ट?

आमतौर पर आपकी हेयरलाइन यानी जहां से आपके बाल शुरू होते हैं वहां हल्का सा चीरा लगाया जाता है. ये चीरा आपके कान के पीछे तक लाया जाता है. फिर खाल के टिशू को एडजस्ट किया जाता है. साथ ही खाल को टाइट भी किया जाता है. टांके चेहरे पर ऐसी जगह लगाए जाते हैं, जहां ये आसानी से न दिखें. सर्जरी के बाद कुछ समय तक आपके चेहरे पर पट्टियां बंधी होती हैं.

2_022519090107.jpg

 सर्जरी से पहले चेहरे पर कुछ निशान बनाए जाते हैं. फ़ोटो कर्टसी: Pixabay

इसके क्या साइड इफ़ेक्ट होते हैं

-ज्यादा खून का बहना

-इन्फेक्शन

-खून का जम जाना

-दर्द

-निशान पड़ जाना

-जहां चीरा लगा है, वहां से बाल गायब हो जाना

-सूजन

-घाव न भरना

फेसलिफ्ट के बाद क्या होता है

सर्जरी के कुछ समय बाद तक आपको पेनकिलर खाने होंगे. अगर दर्द और सूजन रहती है तो इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है. डॉक्टर आपको बताएगा कि आप अपनी पट्टियां कब निकाल सकती हैं. एक बार सूजन चली जाए तो आपको अपने चेहरे में आया फ़र्क दिखेगा. पर आपको अपने नॉर्मल काम करने के लिए कम से कम दो हफ्ते रुकना पड़ेगा.

सर्जरी के बाद आपको अपनी खाल को पर्याप्त पोषण देना होगा. लगातार क्रीम लगानी पड़ेगी. साथ ही उसे सूरज से बचाकर रखना पड़ेगा.

3_022519090201.jpg

इस समय आपको अपनी खाल धूप से बचाकर रखनी होती है. फ़ोटो कर्टसी: Pixabay

सर्जरी करवाने से पहले आपको क्या करना होगा

-स्मोक करना छोड़ना पड़ेगा

-एस्पिरिन जैसी दवाइयां छोड़नी पड़ेगी. साथ ही सूजन और दर्द से छुटकारा पाने वाली दवाइयां भी बंद करनी पड़ेगी.

-हो सकता है आपका डॉक्टर आपको सर्जरी से पहले चेहरे पर कुछ प्रोडक्ट्स लगाने के लिए कहे.

इसकी कीमत क्या है

एक पूरी सर्जरी की कीमत दो से ढ़ाई लाख तक होती है.

पढ़िए: प्रियंका चोपड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी: कौन सी है वो सर्जरी जिससे इन एक्ट्रेसेज की नाक बदल गई

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group