कैंसर से लड़ रही ताहिरा कश्यप ने जो किया उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए जनाब !

आयुष्मान खुराना की वाइफ की वो स्टोरी जो आपको इंस्पायर करेगी.

लालिमा लालिमा
जनवरी 17, 2019
ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना. फोटो- इंस्टाग्राम

ताहिरा कश्यप खुराना, लेखिका हैं, फिल्म मेकर हैं और थियेटर आर्टिस्ट हैं. एक्टर आयुष्मान खुराना इनके पति हैं. ताहिरा एक बहुत स्ट्रॉन्ग औरत हैं. क्यों? क्योंकि वो बहुत ही हिम्मत के साथ कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं. कुछ महीनों पहले ही ताहिरा को ये पता चला था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. पिछले साल सितंबर के महीने में ताहिरा ने ये बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. और स्टेज 0 पर है. दो महीने बाद, नवंबर में ताहिरा ने बताया कि उनका कैंसर अब स्टेज नंबर 1 पर पहुंच चुका है. और वो कीमोथेरेपी ले रही हैं.

3_750x500_011719125337.jpgताहिरा कश्यप. फोटो- इंस्टाग्राम

ताहिरा को कीमोथेरेपी के टोटल 12 सेशन लेने पड़े. उनका आखिरी सेशन 5 जनवरी को हुआ. कीमोथेरेपी के कारण उनके सिर के बाल झड़ गए. वो इतने दिनों से हेयर एक्सटेंशन* का इस्तेमाल कर रही थीं. लेकिन अब उन्होंने इसका इस्तेमाल करना भी बंद कर दिया है. और बहुत ही हिम्मत के साथ ताहिरा ने बिना बालों वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने दो तस्वीरें डाली हैं.

1_750x500_011719125404.jpgआयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप. फोटो- इंस्टाग्राम

कैप्शन में लिखा है, 'हेल्लो वर्ल्ड! ये मेरा नया रूप है, पुराने रूप के साथ ही. मैं एक्सटेंशन से थक चुकी थी. मुझे नहाते वक्त शावर से बचना पड़ता था. इसलिए अब जो आपको दिख रहा है, ये ऐसा ही है. और मैं बहुत आजाद महसूस कर रही हूं. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं गंजी हो जाऊंगी, लेकिन अब ये अच्छा लग रहा है, इससे अच्छा महसूस हो रहा है.'

इस पोस्स के जरिए ताहिरा ने मैसेज देने की कोशिश की है, कि चाहे कुछ भी हो जाए, खुद से प्यार करना चाहिए. खुद को पसंद करना सबसे जरूरी होता है. उन्होंने आखिरी में #selflovenomatterwhat हैशटैग भी दिया है.

ताहिरा ने बहुत हिम्मत करके बिना बालों वाली तस्वीरें शेयर की हैं. उनके लिए ऐसा करना मुश्किल था, लेकिन उन्होंने ऐसा किया. वो बहुत दिलेरी के साथ कैंसर से जंग लड़ रही हैं. ताहिरा की तस्वीर को बहुत सारे सेलिब्रिटीज ने शेयर कर उनकी तारीफ की है. उन्हें सलाम किया है.

2_750x500_011719125425.jpgताहिरा कश्यप. फोटो- इंस्टाग्राम

कीमोथेरेपी- कैंसर को खत्म करने के लिए ये थेरेपी होती है. इसमें कैंसर की कोशिकाओं को खत्म किया जाता है. काफी लंबी थेरेपी होती है. इसमें दी जाने वाली कुछ दवाओं के कारण मरीज के बाल या तो पतले हो जाते हैं, या फिर कुछ केस में झड़ जाते हैं. खैर, ऐसा कुछ ही समय के लिए होता है. जब थेरेपी पूरी हो जाती है, तब बाल फिर से उगने लग जाते हैं.

हेयर एक्सटेंशन- असली बालों में कुछ नकली बाल जोड़े जाते हैं. बालों के निचले हिस्से में इसे लगाया जाता है. ताकि बाल घने दिख सकें. (ताहिरा के केस में भी, कीमोथेरेपी के दौरान उनके बाल काफी ज्यादा झड़ गए थे, ऐसे में पिछले कई दिनों से वो हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर रही थीं.)

इसे भी पढ़ें- आयुष्मान का अपनी पत्नी के लिए व्रत रखना क्यूट नहीं, खतरनाक है

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group