टी-20 में सबसे पहले 3000 रन बनाने वाली खिलाड़ी

और भी तीन रिकॉर्ड्स हैं इनके नाम

आपात प्रज्ञा आपात प्रज्ञा
नवंबर 19, 2018
सूज़ी बेट्स ने टी-20 में सबसे पहले 3000 रन बना लिए हैं. फोटो क्रेडिट- ट्विटर

न्यूज़ीलैंड भले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाय नहीं कर पाई हो लेकिन उनकी एक खिलाड़ी ने एक अद्वितीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मेंस क्रिकेट से भी पहले विमंस क्रिकेट में ये रिकॉर्ड बन चुका है.

क्या है रिकॉर्ड और कौन हैं वो खिलाड़ी जिसने ये बनाया है?

खिलाड़ी हैं न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स. सूज़ी ने टी-20 में 3000 रन बनाए हैं. ऐसा करने वाली वो पहली खिलाड़ी हैं. पुरुष और महिला खिलाड़ियों में वो पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 में ये मुकाम हासिल किया है. सूज़ी बेट्स ने अब तक खेले 108 मैचों में 3007 रन बना लिए हैं. सूज़ी अभी तक आईसीसी वर्ल्ड टी-20 2018 में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं. पुरुष क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के ही मार्टिन गुप्टिल ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. गुप्टिल ने 75 मैच खेले और 2271 रन बनाए हैं.    

dsoucegxgaecuy3_750_111918115547.jpgएक इनिंड में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में सूज़ी दूसरे नंबर पर हैं. फोटो क्रेडिट- ट्विटर

सूज़ी बेट्स

सूज़ी बेट्स 2006 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही हैं. केवल 19 साल की उम्र में सूज़ी ने अपना पहला शतक जड़ा था. वो 2008 बिजिंग ओलंपिक्स में न्यूज़ीलैंड की तरफ से बास्केटबॉल भी खेल चुकी हैं.

टी-20 के और कौन से रिकॉर्ड्स हैं सूज़ी बेट्स के नाम?

टी-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने के अलावा,

1. टी-20 मैचों की एक इनिंग में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में सूज़ी दूसरे पायदान पर हैं. 20 जून 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले मैच में उन्होंने 124 रन बनाए थे.

rts1u8nu_750_111918115619.jpgसूज़ी ने विमंस टी-20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी मारी हैं. फोटो क्रेडिट- ट्विटर

2. एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सूज़ी अपने नाम कर चुकी हैं. साल 2018 में उन्होंने अभी तक खेले 17 मैचों में 670 रन बनाए हैं.

3. एक ग्राउंड में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सूज़ी के नाम है. इंग्लैंड के टॉन्टन में 'द कूपर असोसिएट्स कन्ट्री ग्राउंड' पर सूज़ी ने 7 मैच खेले हैं और 366 रन बनाए हैं. इसके लिए सूज़ी ने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं.

4. टी-20 करियर में सबसे ज़्यादा अर्धशतक मारने का रिकॉर्ड भी सूज़ी के ही नाम है. सूज़ी ने अभी तक 20 अर्धशतक बनाए हैं.

पुरुष क्रिकेट से पहले महिला क्रिकेट में बनने वाले रिकॉर्ड

1. किसी भी खिलाड़ी द्वारा टी-20 में 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड. सूज़ी बेट्स ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

2. सबसे ज़्यादा इनिंग टोटल का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड विमंस क्रिकेट टीम के नाम है. इस टीम ने 8 जून 2018 को आयरलैंड के खिलाफ खेले वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. मेंस क्रिकेट में अब तक का वनडे टॉप स्कोर 481 रन है जो 19 जून 2018 को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. इससे पहले ही न्यूजीलैंड ने 490 रन बना डाले थे जो क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है.

rts1ua7q_750_111918115657.jpgएक ग्राउंड में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सूज़ी बेट्स के नाम है. फोटो क्रेडिट- ट्विटर

3. वनडे में पहला 200 रन बनाने का रिकॉर्ड भी महिला खिलाड़ी के ही नाम है. ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा जे क्लॉर्क ने 16 दिसंबर 1997 को ये रिकॉर्ड बनाया था. बेलिंडा ने 229 रन मार कर पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया था. उससे भी ज़्यादा हैरानी की बात यह है कि वनडे में 200 रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर(पुरुष या महिला) होने के बाद आज भी कम ही लोग हैं, जो उनके बारे में जानते हैं. हमें तो ये ही लगता है कि सचित तेंडुलकर वो पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे इतिहास में 200 रन बनाए हैं. क्लार्क उनसे बहुत पहले ही ये रिकॉर्ड बना चुकी थीं. ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं.

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group