पुलवामा के बाद शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता की बात सुनकर लगता है, सर्जिकल स्ट्राइक 2 सफल हुई

आतंकवादियों के खात्मे के साथ ये भी जरूरी था.

लालिमा लालिमा
फरवरी 26, 2019
शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट. फोटो- ट्विटर

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद, 26 फरवरी की सुबह भारतीय वायुसेना ने बड़ा एक्शन लिया. पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया, बम गिराए. जिसमें सैंकड़ों आतंकियों के मारे जाने की सूचना है.

इस बड़ी कार्रवाई के बाद, शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के परिवार का रिएक्शन भी आ गया है. मेजर चित्रेश के पिता ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने जो किया उससे बहुत खुशी मिली है. उनका कहना है कि उनके शहीद पुत्र को आज सच्ची श्रद्धांजलि मिल गई है.

उन्होंने कहा, 'हमारी सेना बहुत बहादुर सेना है. हम चाहते हैं कि हमारी वायुसेना, जलसेना और थलसेना, तीनों मिलकर पाकिस्तान को नेस्तानाबूत कर दे. यही हमारे बच्चों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. ये कार्रवाई बहुत पहले हो जानी चाहिए थी, पर अभी हुई है, तो ये भी सही है. सुकून मिला है. जब तक पाकिस्तान नेस्तानाबूत न हो जाए, तब तक कार्रवाई होती रहनी चाहिए.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब तक सांप का फन कुचला ना जाए, तब तक वो काटने को आता है. जब तक पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई ना की जाय तब तक वो अपनी हरकते बंद नहीं करेगा.'

बता दें कि 14 फरवरी 2019, के दिन पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. हमले में सीआरपीएफ के 45 जवान शहीद हो गए थे. वहीं दो दिन बाद यानी 16 फरवरी के दिन जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए थे. वो एक बारूदी सुरंग को निष्क्रिय कर रहे थे. एक सुरंग निष्क्रिय की जा चुकी थी, दूसरी को करते वक्त ब्लास्ट हो गया. जिसमें मेजर शहीद हो गए थे.

 इसे भी पढ़ें- कहां है वो एरिया, जहां इंडिया के मिराज विमानों ने 1000 किलो बम गिराए हैं, मैप पर देखकर समझिए

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group