सैराट फिल्म के डायरेक्टर नागराज मंजुले पर पत्नी के गंभीर आरोप, '2-3 बार अबॉर्शन करवाया, बेल्ट से पीटा'

ट्विटर पर हर दिन बाहर आ रही हैं खतरनाक कहानियां.

लालिमा लालिमा
अक्टूबर 10, 2018
सोना महापात्रा, सुनीता मंजुले और चिन्मयी श्रीपदा. फोटो- ट्विटर

इंडिया में मी टू मूवमेंट चल रहा है. यानी सोशल मीडिया पर बहुत सी औरतें सामने आ रही हैं. और अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बता रही हैं. तनुश्री दत्ता से इसकी शुरुआत हुई थी. उन्होंने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू दिया था. उसमें उन्होंने बताया था कि 10 साल पहले वो 'हॉर्न ओके प्लीज़' फिल्म के लिए एक गाना शूट कर रही थीं. इसकी शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था.

अब जब तनुश्री ने इस बारे में बात की, तो बाकी औरतों को भी हिम्मत मिली. और इंडिया में भी मी टू मूवमेंट शुरू हो गया. अब एक के बाद एक, कई बड़े नामी लोगों के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लग रहा है. ऐसे-ऐसे लोगों के नाम सामने आने लगे हैं, जिनके बारे में आप ये इमेजिन भी नहीं कर सकते कि उनके ऐसे कारनामे होंगे.

तनुश्री की जगह बाद में राखी सावंत को फिल्म के गाने में लिया गया था. फोटो- ट्विटर तनुश्री की जगह बाद में राखी सावंत को फिल्म के गाने में लिया गया था. फोटो- ट्विटर

'होटल के कमरे में अकेले बुलाया था'

चिन्मयी श्रीपदा का नाम सुना है? नहीं... बताते हैं... शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म तो देखी होगी? नहीं देखी... तो उसका गाना 'बन के तितली दिल उड़ा...' तो सुना ही होगा. उस गाने को चिन्मयी श्रीपदा ने ही गाया है. इन्हीं चिन्मयी ने बहुत ही मशहूर गीतकार वैरामुत्तु पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

वैरामुत्तु के साथ चिन्मयी. फोटो- इंडिया टुडे वैरामुत्तु के साथ चिन्मयी. फोटो- इंडिया टुडे

वैरामुत्तु तमिल कवि, गीतकार और राइटर हैं. पद्म भूषण, पद्म श्री और साहित्य एकेडमी अवॉर्ड भी मिल चुका है. चिन्मयी ने इन्हीं वैरामुत्तु के ऊपर मी टू मूवमेंट के तहत आरोप लगाए. सोशल मीडिया पर वैरामुत्तु का पूरा कच्चा-चिट्ठा खोलकर रख दिया.

चिन्मयी को उनके पति पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. फोटो- ट्विटर चिन्मयी को उनके पति पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. फोटो- ट्विटर

ट्विटर पर चिन्मयी ने अपनी पूरी कहानी लिखी. एक के बाद एक कई ट्वीट किए. बताया कि वैरामुत्तु एक होटल के कमरे में उनसे मिलना चाहते थे. जगह थी स्विट्जरलैंड. 2005/2006 की बात है. वहां चिन्मयी का एक प्रोग्राम था. इसलिए वो गई थीं. उनकी मां भी साथ थीं. प्रोग्राम का ऑर्गेनाइजर आया और चिन्मयी को बताया कि वैरामुत्तु उनसे होटल के रूम में मिलना चाहते हैं. चिन्यमी और उनकी मां ने मना कर दिया.

वैरामुत्तु ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. फोटो- ट्विटर वैरामुत्तु ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. फोटो- ट्विटर

चिन्मयी ने पूछा कि क्यों मिलना है. उन्हें जवाब मिला 'कोआपरेट' करने के लिए. चिन्मयी ने मना कर दिया. और कहा कि वो अब इंडिया वापस जाना चाहती हैं. जवाब मिला, 'करियर खत्म हो जाएगा.' यानी चिन्मयी को करियर बर्बाद करने की धमकी मिली. लेकिन वो वैरामुत्तु के पास गई नहीं. इंडिया के लिए तुरंत की फ्लाइट ली और वापस आ गईं.

ये तो एक घटना है. दूसरी भी हुई है. चिन्मयी ने आगे ट्वीट कर बताया, '3-4 साल पहले, वैरामुत्तु का बुक रिलीज का कार्यक्रम था. मुझे गाने के लिए बोला उन्होंने. मैंने मना कर दिया.' उसके बाद वैरामुत्तु ने अपने पॉलिटिकल लिंक्स यूज़ करके चिन्मयी का करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी. तब चिन्मयी ने हिम्मत से काम लिया. कहा- 'ऐसा है तो मैं खुद उस राजनेता के पास जाऊंगी और कहूंगी कि आप झूठ बोल रहे हो. मैंने कभी पॉलिटिकल स्पीच दी ही नहीं. वो विश्वास कर लेंगे. मैं उनके गाने के लिए साइन नहीं करना चाहती थी.'

इसके बाद चिन्मयी ने कुछ और ट्वीट किए. कहा कि अब वो नहीं डरती कि आगे क्या होगा. उन्होंने जो कुछ कहा वो सच है. वो लिखती हैं, 'मैं खुश हूं की मैंने अब कुछ कहा है. पांच साल पहले नहीं, 10 साल बाद नहीं, लेकिन अभी. हमारे जैसे बहुत से लोग अपनी कहानी के साथ मर जाते हैं. बहुत सी औरतें अभी भी बिना बोले मर जाएंगी. आप लोगों ने केवल 0.2% स्टोरी सुनी है. अपने आस-पास देखो, पूछो, आप सब जान जाओगे. ये मत कहना कि अभी क्यों? पहले क्यों नहीं?'

'कैलाश खेर ने मेरी जांघों पर हाथ रखा था'

सिंगर कैलाश खेर, कई लोगों के फेवरेट हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनके नाम की भी थू-थू हो रही है. एक जर्नलिस्ट ने सबसे पहले कैलाश खेर के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उसके बाद ट्विटर पर कुछ और लड़कियां सामने आईं. अपने एक्सपीरियंस बताए. बताया कि कैलाश ने उनका भी उत्पीड़न करने की कोशिश की.

बहुत सी लड़कियों ने कैलाश खेर के बारे में बोला है. फोटो- ट्विटर बहुत सी लड़कियों ने कैलाश खेर के बारे में बोला है. फोटो- ट्विटर

'अंबर सरिया...' की सिंगर सोना महापात्रा ने भी कैलाश खेर के ऊपर आरोप लगाए हैं. बताया कि कैलाश ने उन्हें भी गलत तरीके से छुआ था. कई ट्वीट्स किए. लिखा, 'एक कॉन्सर्ट के बारे में कैलाश खेर से डिस्कस करना था. मैं उनसे पृथ्वी कैफे में मिली. अचानक से मेरी जांघों पर एक हाथ आया. फिर उन्होंने कहा कि तुम बहुत सुंदर हो, अच्छा हुआ कि तुम एक म्यूजिशियन को मिली, सिंगर को नहीं. (सोना के पति का नाम राम है. वो म्यूजिशियन हैं.) मैं तुरंत वहां से निकल गई.'

सोना महापात्रा. फोटो- ट्विटर सोना महापात्रा. फोटो- ट्विटर

सोना ने आगे बताया कि वो ढाका में थीं, एक कॉन्सर्ट के लिए. तब कैलाश ने उन्हें कई बार कॉल किया. जब सोना ने फोन नहीं उठाया, तो कैलाश ने ऑर्गेनाइजर को कॉल किया और सोना से कॉन्टैक्ट किया. सोना से कहा कि वो अपना 'साउंडचेक' छोड़ उनके रूम में आ जाएं.

जिस जर्नलिस्ट ने कैलाश के ऊपर सबसे पहले उत्पीड़न का आरोप लगाया था, उससे कैलाश ने माफी मांग ली है. इस पर भी सोना ने कैलाश से सवाल किया है. सोना पूछती हैं, 'कितनी औरतों से तुम माफी मांगोगे कैलाश खेर? अभी से शुरू हो जाओ. पूरी जिंदगी लग जाएगी. शर्म की बात तो ये है कि ये आदमी खुद को सिंपल कहता है. संगीत के प्रति समर्पित कहता है. दावा करता है कि उसे अम्नेशिया है.'

'2-3 बार अबॉर्शन करवाया, मना किया तो बेल्ट से पीटा'

अभी कुछ दिनों पहले 'धड़क' फिल्म आई थी. मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी वर्ज़न. लोगों ने दोनों ही वर्ज़न को पसंद किया. सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुले की जमकर तारीफ हुई. बहुत नाम कमाया. अब इसी डायरेक्टर के बारे में कुछ ऐसा पता चला है, जिसे सुनकर सिर पीटने का मन करेगा. इन महाशय के ऊपर इनकी पूर्व पत्नी सुनीता मंजुले ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

नागराज मंजुले और अमिताभ बच्चन. फोटो- ट्विटर नागराज मंजुले और अमिताभ बच्चन. फोटो- ट्विटर

मी टू मूवमेंट में सुनीता भी सामने आईं. बताया कि कैसे नागराज ने उनकी जिंदगी नर्क मचा दी थी. सुनीता जब 18-19 साल की थीं, तब ही उनकी शादी हो गई थी. नागराज फिल्ममेकर बनना चाहते थे. बड़े फिल्ममेकर, इसलिए मुंबई में रहते थे. सुनीता अपने ससुराल वालों के साथ गांव में. नागराज ने वादा किया कि जब वो अच्छे फिल्ममेकर बन जाएंगे, तब सुनीता को मुंबई ले जा लेंगे. सुनीता रहती रहीं, ससुराल वालों के साथ.

सुनीता कहती हैं, 'हमारी शादी में दिक्कत थी. लेकिन मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. क्योंकि मैं अपने पति के लिए समर्पित थी. और इसलिए उसके परिवार वालों के लिए भी. भारतीय औरतें ऐसा ही तो करती हैं. है न?'

सैराट फिल्म का एक सीन. फोटो- ट्विटर सैराट फिल्म का एक सीन. फोटो- ट्विटर

अब हुआ ये कि नागराज की शॉर्ट फिल्म 'पिस्तुल्या' लोगों को पसंद आई. नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला. नागराज का पूरा परिवार दिल्ली चला गया, अवॉर्ड लेने. लेकिन सुनीता नहीं जा सकीं. क्यों? क्योंकि उन्हें अकेले घर में बंद कर दिया गया था. उसके बाद से नागराज और सुनीता के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. नागराज घर पर अपने दोस्तों को बुला लेते और सुनीता को सारा काम करना पड़ता. नागराज, सुनीता के ऊपर कोई ध्यान ही नहीं देते. फिर हुआ ये कि दोनों अलग हो गए. 2012 में तलाक के लिए अर्जी दी, 2014 में तलाक हो गया.

सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुले. फोटो- ट्विटर सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुले. फोटो- ट्विटर

द क्विंट में सुनीता ने एक इंटरव्यू दिया. बताया कि वो बच्चा चाहती थीं, लेकिन नागराज ने 2-3 बार उनका अबॉर्शन करा दिया. सुनीता कहती हैं, 'दो-तीन बार मेरा अबॉर्शन कराया. मैंने जब कहा कि मुझे बच्चा चाहिए. उसने मुझे पीटा. हाथ से पीटा और बेल्ट से भी पीटा. लकड़ी के डंडे से भी पीटा.'

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group