तालियां बजाओ देशवालों, 22 साल की लड़की ICC से 2 अवॉर्ड लूट लाई

स्मृति मंधाना बनीं 'विमंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर'

आपात प्रज्ञा आपात प्रज्ञा
दिसंबर 31, 2018
स्मृति मंधाना बनीं 'आईसीसी विमंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर'. फोटो क्रेडिट- ट्विटर

साल 2018 आज खत्म हो रहा है. इस ही के साथ भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बेहद खुशी की खबर सामने आई है. 31 दिसंबर को जारी हुई आईसीसी लिस्ट में स्मृति मंधाना 'आईसीसी विमंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बनी हैं. उन्हें 'आईसीसी विमंस ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर' भी चुना गया. इन दोनों को जीतने के लिए स्मृति को 'रेचल हैहेओ फ्लिंट' पुरस्कार मिला. 'रेचल हैहेओ फ्लिंट' पुरस्कार साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी को मिलता है. इस साल स्मृति ने वनडे और टी-20 दोनों में बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार जीता इसलिए ये उन्हें मिला है. 

स्मृति मंधाना ने इस ही साल हुए आईसीसी विमंस टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने पांच मैचों में 125.35 के स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए थे. आईसीसी ने ट्वीट कर स्मृति के पुरस्कार की आधिकारिक घोषणा की-

'आईसीसी विमंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुने जाने से खुश स्मृति ने कहा- 'पुरस्कार बहुत विशेष होते हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर जब आप रन बनाते हैं तो आप चाहते हैं कि आपकी टीम जीते और जब प्रदर्शन के लिए आपको सम्मानित किया जाता है तो आपको अधिक मेहनत करने और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है.'

स्मृति मंधाना ने साल 2018 में 66.90 के एवरेज से 669 ओडीआई रन बनाए. साथ ही टी-20 में 130.67 के स्ट्राइक रेट के साथ 622 रन बनाए. 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक चलने वाले वोटिंग पीरियड में स्मृति ने 12 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले.

आईसीसी विमंस टी-20 टीम ऑफ द ईयर- 

भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को 'आईसीसी विमंस टी-20 टीम' का कप्तान चुना गया. स्मृति मंधाना और पूनम यादव भी इस टीम का हिस्सा हैं. 'आईसीसी विमंस ओडीआई टीम ऑफ द ईयर' के लिए भी दोनों का चुनाव हुआ.

आईसीसी विमंस वनडे टीम ऑफ द ईयर- 

हरमनप्रीत कौर को अपने कप्तान चुने जाने से हैरानी हुई. वो कहती हैं- 'असल में ये मेरे लिए हैरान करने वाला है. पिछले दो सालों में हमने बहुत अधिक टी-20 मुकाबले नहीं खेले. मेरे लिए टीम में आत्मविश्वास पैदा करना बहुत मुश्किल रहा कि हम टी-20 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इसका श्रेय टीम की सभी खिलाड़ियों को जाता है. उन सभी ने बहुत मेहनत की और अपने आत्मविश्वास पर खरा उतरे हैं.'

भारतीय कप्तान आगे कहती हैं- 'ये पुरस्कार मेरे आत्मविश्वास के लिए बहुत मायने रखता है. बीसीसीआई ने मुझमें विश्वास दिखाया, कि मैं छोटे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हूं. आगे भविष्य में भी मैं अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी.'

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group