इस बार सबसे ज्यादा 78 महिलाएं पहुंची लोकसभा, यूपी-बंगाल ने बाजी मारी है

यहां पढ़ें महिला सांसदों की पूरी लिस्ट

लालिमा लालिमा
मई 24, 2019
मिमि चक्रवर्ती, मेनका गांधी, स्मृति ईरानी.

लोकसभा चुनाव हो गए. नतीजे भी आ गए. बीजेपी ने 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस 52 सीटों पर ही सिमट गई. खबर है कि बीजेपी 28 मई के दिन सरकार बनाएगी. अभी कुछ कन्फर्म नहीं है. इस चुनाव में 8 हजार से भी ज्यादा लोग मैदान में उतरे थे. इनमें 724 महिलाएं थीं. यानी लोकसभा चुनाव 2019 में 724 महिला उम्मीदवार खड़ी हुई थीं. इनमें से 78 महिलाओं को जनता ने चुनकर लोकसभा पहुंचाया है.

महिला सांसदों की संख्या के लिहाज से 17वीं लोकसभा सबसे बड़ी लोकसभा होगी. इस बार पिछली सभी लोकसभा चुनावों की तुलना में सबसे ज्यादा महिला सांसदों ने चुनाव जीता है. इस बार लोकसभा में महिला सांसदों का प्रतिनिधित्व 14.31 प्रतिशत होगा. पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2014 में 61 महिलाओं को जनता ने चुना था, वहीं 2009 में 59 महिला सांसद चुनी गई थीं. 

बीजेपी ने 53 महिलाओं को उतारा था, तो कांग्रेस ने 54, बीएसपी ने 24, तो टीएमसी ने 23 महिलाओं को टिकट दिया था. सीपीआई(एम) ने 10 महिला उम्मीदवारों को उतारा था. बाकी आम आदमी पार्टी, अन्य पार्टियों ने भी कुछ-कुछ महिलाओं को टिकट दिया था.

महिलाओं को लोकसभा भेजने में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने बाजी मारी है. दोनों राज्यों से 11-11 महिलाओं ने जीत दर्ज की है.

आइये देखते हैं कि किस राज्य से कितनी महिला सांसदों को चुना गया हैः

सबसे पहले गुजरात की बात करते हैं. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर बीजेपी ने ही कब्जा किया है. कांग्रेस इस राज्य में पूरी तरह से फेल रही. बीजेपी ने गुजरात की 6 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा था. अब जाहिर सी बात है कि सभी सीटें बीजेपी ने जीती हैं, तो महिला उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल कर ली है. ये रही उनकी लिस्ट-

दर्शना जरदोश- सूरत- बीजेपी

गीता राठवा- छोटा उदयपुर- बीजेपी

शारदा पटेल- मेहसाणा- बीजेपी

भारती शियाल- भावनगर- बीजेपी

रंजन भट्ट- वडोदरा- बीजेपी

पूनमबेन माडम- जामनगर- बीजेपी

एक और जरूर बात, गुजरात में केवल एक सीट पर कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार को उतारा था. कांग्रेस ने गीता पटेल को अहमदाबाद ईस्ट सीट से उतारा था. जो हार गईं.

महाराष्ट्र- इस राज्य में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. इनमें से 8 सीटों पर महिला उम्मीदवार जीती हैं. 5 बीजेपी की, 1 शिवसेना की, 1 एनसीपी की और एक निर्दलीय. ये रही लिस्ट-

प्रीतम मुंडे- बीड- बीजेपी

भारती पवार- डिंडोरी- बीजेपी

रक्षा खडसे- रावेर- बीजेपी

हिना गावित- नंदुरबार- बीजेपी

पूनम महाजन- मुंबई उत्तर मध्य- बीजेपी

सुप्रिया सुले- बारामती- एनसीपी

नवनीत कौर राणा- अमरावती- निर्दलीय (एनसीपी ने सपोर्ट किया था)

भावना गवली- यवतमाल-वाशिम- शिवसेना

मध्य प्रदेश- कुल 29 सीटें हैं. 28 पर बीजेपी ने कब्जा किया है. एक पर कांग्रेस. बीजेपी ने यहां से चार महिलाओं को उतारा था, कांग्रेस ने पांच महिलाओं को. जिनमें से बीजेपी की चारों कैंडिडेट जीत गईं. ये रही लिस्ट-

संध्या राय- भिंड- बीजेपी

रीति पाठक- सीधी- बीजेपी

हिमाद्री सिंह- शहडोल- बीजेपी

साध्वी प्रज्ञा- भोपाल- बीजेपी

छत्तीसगढ़- 11 सीटें हैं. तीन पर महिलाएं जीतीं.

ज्योत्सना चरणदास महंत- कोरबा- कांग्रेस

गोमती साय- रायगढ़- बीजेपी

रेणुका सिंह- सरगुजा- बीजेपी

पंजाब- कुल 13 सीटें. 2 पर महिलाओं ने कब्जा किया.

हरसिमरत कौर बादल- बठिंडा- शिरोमणि अकाली दल (एसएडी)

प्रिनीत कौर- पटियाला- कांग्रेस

हरियाणा- 10 लोकसभा सीट हैं. कांग्रेस ने दो महिलाओं को उतारा था. बीजेपी ने एक को उतारा था. एक महिला जीतीं. बीजेपी की उम्मीदवार.

सुनीता दुग्गल- हिसार- बीजेपी

चंडीगढ़- एक सीट. महिला जीतीं

किरण खेर- बीजेपी

राजस्थान- लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. इनमें से 3 पर महिलाओं का कब्जा हुआ.

रंजिता कोली- भरतपुर- बीजेपी

जसकौर मीणा- दौसा- बीजेपी

राजकुमारी दीया कुमारी- राजसमंद- बीजेपी

उत्तर प्रदेश- 80 लोकसभा सीटें हैं. 11 पर महिलाएं जीती हैं. ये रही लिस्ट-

रीता बहुगुणा जोशी- इलाहाबाद- बीजेपी

स्मृति ईरानी- अमेठी- बीजेपी

डॉ. संघमित्रा मौर्या- बदायूं- बीजेपी

रेखा वर्मा- धौरहरा- बीजेपी

निरंजन ज्योति- फतेहपुर- बीजेपी

हेमा मालिनी- मथुरा- बीजेपी

केशरी देवी पटेल- फूलपुर- बीजेपी

मेनका गांधी- सुल्तानपुर- बीजेपी

अनुप्रिया सिंह पटेल- मिर्जापुर- अपना दल (सोनेलाल)

संगीता आजाद- लालगंज- बीएसपी

सोनिया गांधी- रायबरेली- कांग्रेस

पश्चिम बंगाल- 42 लोकसभा सीटें हैं. इनमें से 11 पर महिलाओं ने कब्जा किया है. टीएमसी ने 17 महिलाओं को उतारा था. जिनमें से 9 महिलाएं जीतीं. बीजेपी की 2 महिलाएं संसद पहुंची हैं. ये रही लिस्ट-

अपरूपा पोद्दार- आरामबाग- टीएमसी

डॉक्टर काकोली घोष दस्तीदार- बरसात- टीएमसी

नुसरत जहां रूही- बशीरहाट- टीएमसी

शताब्दी रॉय- बीरभूम- टीएमसी

मिमि चक्रवर्ती- जादवपुर- टीएमसी

प्रतिमा मंडल- जयनगर/जॉयनगर- टीएमसी

माला रॉय- कोलकाता दक्षिण- टीएमसी

महुआ मोइत्रा- कृष्णानगर- टीएमसी

सजदा अहमद- उलुबेरिया- टीएमसी

देबाश्री चौधरी- रायगंज- बीजेपी

लॉकेट चटर्जी- हुगली- बीजेपी

बिहार- 40 लोकसभा सीटें हैं. तीन पर महिलाओं का कब्जा हुआ है.

रमा- शिवहर- बीजेपी

कविता सिंह- सिवान- जेडी(यू)

वीना सिंह- वैशाली- लोक जन शक्ति पार्टी

ओडिशा- लोकसभा की 21 सीटें हैं. 7 पर महिलाओं ने कब्जा किया है. 5 पर बीजेडी की महिला नेताओं ने, तो वहीं दो पर बीजेपी की महिला नेताओं ने जीत हासिल की है.

प्रमिला बिश्नोई- अस्का- बीजू जनता दल (बीजेडी)

मंजुलता मंडल- भदरक- बीजू जनता दल (बीजेडी)

राजश्री मलिक- जगतसिंहपुर- बीजेडी

शर्मिष्ठा शेट्टी- जयपुर- बीजू जनता दल

चंद्रानी मुर्मू- क्योंझर- बीजू जनता दल

अपराजिता सारंगी- भुवनेश्वर- बीजेपी

संगीता कुमारी सिंह देव- बोलानगिर- बीजेपी

आंध्र प्रदेश- 25 सीटें हैं. इनमें से चार पर महिलाओं को जीत मिली. चारों महिलाओं YSRCP की हैं.

चिंता अनुराधा- अमलापुरम- युवजन श्रमिक रिथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP)

वेंकट सत्यवती- अनकपल्ली- YSRCP

गोद्देती मधावी- अराकू- YSRCP

वंगा गीता विश्वनाथ- काकीनाडा- YSRCP

असम- 14 सीटें हैं. 1 ही महिला जीतीं.

क्वीन ओझा- गुवाहाटी- बीजेपी

झारखंड- 14 सीटें हैं. 2 महिलाएं जीतीं.

अन्नपूर्णा देवी- कोडर्मा- बीजेपी

गीता कोरा- सिंहभूम- कांग्रेस

कर्नाटक- 28 सीटें हैं. दो सीट में महिलाएं आई हैं.

सुमालता अम्बरीश- मांड्या- निर्दलीय

शोभा करंदलाजे- उडुपी चिकमगलुर- बीजेपी

केरल- 20 सीटें हैं. केवल एक सीट पर महिला ने जीत हासिल की है.

राम्या हरिदास- अलाथुर- कांग्रेस

मेघालय- दो सीट. एक पर महिला जीतीं.

अगाथा के संगमा- तुरा- एनपीपी.

दिल्ली- सात सीटें हैं. एक पर ही महिला जीतीं.

मीनाक्षी लेखी- नई दिल्ली- बीजेपी

तमिलनाडु- 38 सीटें हैं. तीन पर महिलाएं जीतीं.

सुमथी- चेन्नई साउथ- डीएमके

जोथिमणि एस- करूर- कांग्रेस

कनिमोई- थुथुकुड़ी - डीएमके

तेलंगाना- 17 सीटें हैं. एक महिला जीतीं.

कविता मालोथु- महबूबाबाद- तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस)

त्रिपुरा- 2 सीटें हैं. एक पर महिला जीतीं.

प्रतिमा भौमिक- त्रिपुरा वेस्ट- बीजेपी

उत्तराखंड- 5 सीटें हैं. एक सीट पर महिला जीती.

माला राज्य लक्ष्मी- टिहरी गढ़वाल- बीजेपी

अरुणाचल प्रदेश- 2 सीटें, एक भी नहीं जीतीं

दादार एवं नगर हवेली- एक सीट है. नहीं जीतीं

दमन एवं द्वीप- एक सीट है. एक भी नहीं जीतीं.

गोवा- दो सीटें हैं. एक भी नहीं जीतीं.

हिमाचल प्रदेश- चार सीटें हैं. एक भी नहीं जीतीं.

जम्मू कश्मीर- 6 सीटें हैं. एक भी नहीं जीतीं.

लक्ष्यद्वीप- एक सीट, महिला नहीं जीतीं.

मणिपुर-दो सीट. महिला नहीं जीतीं.

मिजोरम- एक ही सीट है. महिला नहीं जीती.

नागालैंड- एक सीट. महिला नहीं जीतीं.

पांडीचेरी- एक सीट थी, महिला नहीं जीतीं.

सिक्किम- एक सीट है. महिला नहीं जीतीं.

इसे भी पढ़ें- कविता सिंह: शहाबुद्दीन के गढ़ में चुनौती देने उतरीं, लाख मतों के अंतर से जीत गईं

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group