200 और 2000 के नोट से जुड़ा एक नियम, जो तुम्हें जरूर जान लेना चाहिए बहनों

वरना ऐन वक़्त पर बैंक आपके मज़े ले लेगा और आपका नुकसान हो जाएगा.

ये जो आप चाची और बहनों की भारतीय आदत हैं ना, खाते वक्त टिशू की जगह नोट से हाथ पोंछने की, ये अब छोडनी पड़ेगी. हां-हां ठीक है, थोड़ा ज्यादा बोल गई. पर पॉइंट ये है कि अब बैंक वाले 200 और 2000 के गंदे या कटे-फटे नोट नहीं बदलेंगे. ऐसा कहा है बैंकों के बड़े पप्पा, RBI यानी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने.

सेक्शन 28 में नहीं है 200 और 2000 के नोट का ज़िक्र सेक्शन 28 में नहीं है 200 और 2000 के नोट का ज़िक्र

अब तुम पूछोगी, सिर्फ 200 या 2000 के नोट ही क्यों

सबसे पहले तो ये बता दूं कि ये कोई नया नियम नहीं बनाया गया है. बल्कि पहले से ही जो नियम है, उसमें अब तक संशोधन नहीं हुआ है.

RBI ने 2000 रूपये के नोट छापने बंद कर दिए हैं RBI ने 2000 रूपये के नोट छापने बंद कर दिए हैं

RBI ने कुछ सेक्शन बताएं हैं. जिसमें कि एक सेक्शन है सेक्शन 28. इसके अंदर कटे-फटे नोट, या गंदे हुए नोटों को एक्सचेंज कराने के नियम-कायदे बताएं हैं. अब इस सेक्शन के अंदर 5, 10, 50, 100, 500, 1000, और 10,000 रूपये तक के नोटों का ज़िक्र है. मगर जो नोट अभी चल रहें हैं जैसे 200, और 2000 के नोट, इनके बारे में इसमें कोई ज़िक्र नहीं है. क्योंकि ये रूल पुराना है.

शायद तब किसी ने नहीं सोचा था कि मोदी जी आएंगे, नोटबंदी लाएंगे और बदले में 2000 का नोट दे जाएंगे. तो ये नोट इसलिए ही नहीं बदले जा सकते हैं क्योंकि भारत कायदे-कानून से चलने वाला देश है. और जब किसी नियम में इन नोटों का ज़िक्र ही नहीं. तो नियम तोड़ कर बैंक आपसे ये नोट कैसे ले सकता है.

 इस वक़्त 2000 रूपये के करीब 6.70 लाख करोड़ की कीमत के रूपये अभी सर्कुलेशन में हैं इस वक़्त 2000 रूपये के करीब 6.70 लाख करोड़ की कीमत के रूपये अभी सर्कुलेशन में हैं

RBI ने पहले ही वित्त मंत्रालय को चिट्ठी लिख दी है

हर बड़े पप्पा के ऊपर दादाजी होते हैं. तो बड़े पप्पा यानी RBI ने दादाजी मतलब वित्त मंत्रालय को चिट्ठी लिख कर इस परेशानी का ज़िक्र किया है. और उनसे कहा कि इस कानून में बदलाव लाया जाए. मगर इकनॉमिक टाइम्स की मानें तो वित्त मंत्रालय का अभी तक इसपर जवाब नहीं आया है. वैसे बैंकर्स का कहना है कि नए नोटों के गंदे होने का मामले बहुत ज्यादा नहीं आया है.

मगर अभी वक़्त ही कितना हुआ है. वरना वो भारतीय नोट ही क्या जो पसीने से गीला न हो और हल्दी वाले हाथों से पीला. जो किसी सोनम गुप्ता की बेवफाई की कहानी न कहे.

25 अगस्त 2017 को RBI ने जारी किए थे 200 रूपये के नोट 25 अगस्त 2017 को RBI ने जारी किए थे 200 रूपये के नोट

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group