फाइनली फाइनल जीत लिया सिंधू ने

सितंबर 2017 से सात बार फाइनल खेल चुकी हैं

आपात प्रज्ञा आपात प्रज्ञा
दिसंबर 16, 2018
पी. वी. सिंधू ने जीता बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स. फोटो क्रेडिट- बीडब्ल्यूएफ

पी. वी. सिंधू ने बेडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन का वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत इतिहास रच दिया है. सिंधू बेडमिंटन में वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय बनी हैं. सितंबर 2017 से वो 7 बार टूर्नामेंट्स के फाइनल्स में जा चुकी हैं. हर बार उन्हें रजत पदक से ही समझौता करना पड़ जाता था. इस कारण लोग उनका मज़ाक भी उड़ाने लगे थे कि वो फाइनल्स नहीं जीत सकती हैं. सबको मुंह तोड़ जवाब देते हुए सिंधू ने 16 दिसंबर 2018 को चीन के गुएंग्ज़ौ में होने वाले वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया है. सिंधू ने फाइनल में जापान की नोज़ोमी ओकुआरा को 21-19, 21-17 से हराया.

20170917_1555_koreaopen2017_yves0074-750x400_121618020816.jpgसिंधू ने जापान की नोज़ोमी ओकुआरा को 21-19, 21-17 से हराया. फोटो क्रेडिट- बीडब्ल्यूएफ

पी. वी. सिंधू कोरिया ओपन, हॉन्ग-कॉन्ग ओपन, बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, थाईलैंड ओपन, वर्ल्ड चैंपियनशिप्स और एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंची हैं. इन सभी मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कहा जाने लगा था कि वो दबाव झेलने में सक्षम नहीं हैं. फाइनल और स्वर्ण पदक का दबाव वो नहीं ले पा रही हैं लेकिन ऐसी सभी टिप्पणियों के मुंह पर सिंधू ने ताला जड़ दिया है. यही बात मैच के बाद सिंधू ने भी कही-

इस ही हफ्ते सिंधू ने वर्ल्ड नंबर वन ताई ज़ू यिंग को भी हराया था. खास बात ये भी है कि इस टूर्नामेंट में सिंधू कोई भी मैच नहीं हारीं. पी. वी. सिंधू के मैच का क्लिप यहां देखिए-

सिंधू ने मैच की पहली शाम को कहा कि वो मानसिक रूप से सुदृढ़ हो रही हैं और अब उन्हें वो घबराहट नहीं महसूस होती. फाइनल जीतकर उन्होंने इसे सच भी कर दिया है. 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group