अपने बढ़ते वज़न पर समीरा रेड्डी ने खरी बात कही: 'मैं करीना नहीं हूं'

प्रेग्नेंसी के कारण समीरा का वज़न बढ़ गया है, जिसकी वजह से कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था.

लालिमा लालिमा
मार्च 12, 2019
समीरा रेड्डी (लेफ्ट, फोटो- इंस्टाग्राम), करीना कपूर (फोटो- इंडिया टुडे)

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर काफी तस्वीरें शेयर करती हैं. उन्होंने अपने बेबी बंप की भी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. जिसके बाद बहुत से लोगों ने उन्हें बधाई दी थी, तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था. उनके बढ़े हुए वज़न को लेकर उन्हें टारगेट किया था. इन ट्रोल्स को अब समीरा ने तगड़ा जवाब दे दिया है.

हाल ही में समीरा एक इवेंट में गई थीं. वहां उनसे बॉडी शेमिंग को लेकर सवाल किया गया. तब उन्होंने वहां मौजूद जर्नलिस्ट्स को जवाब देते हुए, ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा. समीरा ने कहा,

'मैं एक बहुत जरूरी सवाल पूछना चाहती हूं, कि आप लोग कहां से आए हैं? जो भी ट्रोलिंग करते हैं, ट्रोल्स जो हैं, वो भी तो अपनी मां के पेट से ही आए होंगे न? जब आप पैदा हुए थे, तब क्या आपकी मां हॉट थीं? मैं बस ये कहना चाहती हूं, कि प्रेग्नेंसी की वजह से बढ़े हुए वज़न के कारण किसी को ट्रोल करना शर्म की बात है. क्योंकि ये बहुत ही नैचुरल प्रोसेस है. ये बहुत ही प्यारा अहसास होता है, मां बनने का. हां, यहां पर करीना कपूर जैसी सेक्सी औरतें भी हैं, जो प्रेग्नेंसी के तुरंत बाद हॉट हो जाती हैं, और यहां पर मेरे जैसी औरतें भी हैं, जिन्हें समय लगता है. मैंने पहले बच्चे के समय भी टाइम लिया था, हो सकता है दूसरे बच्चे के बाद भी लूं.'

समीरा ने आगे कहा, 'सबसे जरूरी बात खुद को एक्सेप्ट करना है. आप ट्रोल्स का कुछ नहीं कर सकते. मेरे पास सुपरपावर है, मैं एक बच्चे को जन्म देने वाली हूं.'

sameera-1_750x500_031219052911.jpgसमीरा अपने बेटे हंस के साथ. हंस का जन्म साल 2015 में हुआ था. समीरा ने 2014 में बिजनेसमैन आकाश वादरे से शादी की थी. (फोटो- इंस्टाग्राम)

दरअसल, करीना कपूर दिसंबर 2016 में मां बनी थीं. प्रेग्नेंसी के समय उनका वज़न बढ़ गया था, लेकिन डिलीवरी के कुछ ही समय बाद उन्होंने काफी जल्दी वज़न घटा लिया. और बॉलीवुड में कमबैक किया. जिसके कारण लोगों ने उन्हें भी जमकर ट्रोल किया था. ट्रोलर्स ने कहा था कि उन्होंने मां के तौर पर अपनी जम्मेदारियों को त्याग दिया है. और उनका पूरा ध्यान अपने शरीर पर है.

c36r8gnueaaogzo_750x500_031219053136.jpgतैमूर के जन्म के 40 दिन बाद करीना एक इवेंट में गई थीं. ये तस्वीर उसी इवेंट की है. फोटो- ट्विटर

वहीं अगर नेहा धूपिया की बात करें, तो डिलीवरी के बाद जब वो कैमरे के सामने आईं, तब उनका वज़न बढ़ा हुआ था. उसे लेकर भी लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. समीरा रेड्डी भी जब पहले बच्चे की डिलीवरी के बाद कैमरे के सामने आई थीं, उनका वज़न बढ़ा हुआ था. लोगों ने तब भी अजीब-अजीब बातें कही थीं.

sameera-2_750x500_031219053054.jpgसमीरा ने साल 2002 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पहली फिल्म मैंने दिल तुझको दिया थी. फोटो- इंस्टाग्राम

यानी डिलीवरी के बाद जल्दी वज़न घटाने पर भी लोग अनाप-शनार बोलते हैं. वज़न घटाने में समय लेने पर भी बोलते हैं. मतलब कंडीशन कैसी भी हो, वो बोलते जरूर हैं. इन्हीं लोगों को समीरा ने जवाब दिया है.

इसे भी पढ़ें-बच्चा पैदा करने से जुड़े वो आम पांच झूठ जो औरतें आसानी से मान लेती हैं

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group