रणवीर-दीपिका की शादी की खबर आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नीचता दिखा दी

उन्हें #RanDee बुला रहे हैं, और बेशर्मी से हंस रहे हैं.

लालिमा लालिमा
अक्टूबर 22, 2018
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह. फोटो- इंडिया टुडे

सोशल मीडिया के 'तीस मार खां', स्वघोषित फनी लोग, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को टारगेट कर रहे हैं. उनकी शादी की न्यूज़ ऑफिशियल होने के बाद उनके नाम को जोड़कर अजीब सा हैशटैग शुरू कर दिया है. वो है #RanDee. अजीब इसलिए क्योंकि इसका उच्चारण 'रं*' हो रहा है. जिसका मतलब वेश्या होता है.

ranveer-deepika-story_647_121415122041_750_102218065230.jpgफोटो- इंडिया टुडे

दीपिका और रणवीर 14 और 15 नवंबर को शादी कर रहे हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर 21 अक्टूबर को एक कार्ड अपलोड किया था. जिससे पता चला कि अब शादी होने वाली है. फिर क्या, उनके फैन्स ने बधाई पर बधाई देनी शुरू कर दी. अच्छी बात है, लोग खुश हुए. लेकिन कई लोगों ने तो दोनों के नाम का मजाक बनाना ही शुरू कर दिया.

deepika_ranveer_750_102218065300.jpgफोटो- इंडिया टुडे

जैसे विराट कोहली और अनुष्का की शादी हुई थी, तब उन्हें लोग विरूष्का बुला रहे थे. सैफ अली खान और करीना कपूर को- सैफीना. वैसे ही दीपिका और रणवीर के लिए 'रं*' कहना शुरू कर दिया. पूछने लगे कि इन्हें '#RanDee' कहेंगे न? कुछ लोग तो दोनों के बच्चे पर पहुंच गए. कहने लगे कि इनका बच्चा 'रं* का बच्चा' कहलाएगा.

whatsapp-image-2018-10-22-at-12_102218065336.jpgफोटो- ट्विटर स्क्रीनशॉट

कितनी कमाल की बात है कि हम एक क्रिएटिव जनरेशन हैं. ह्यूमर और व्यंग्य हमारे अंदर कूट-कूटकर भरा है. हम, जो ढोंगी बाबाओं पर चुटकुले नहीं बर्दाश्त कर पाते. हम, जो कहानियों पर आधारित फिल्मों में अपनी जाति और धर्म खोजकर ऑफेंड हो लेते हैं. हमें लगता है कि किसी को वेश्या पुकारना फनी है. क्योंकि हमें लगता है कि वेश्या एक गाली है. और वेश्या हमें गाली इसलिए लगता है क्योंकि जो स्त्री केवल एक ही पुरुष की गुलाम न हो, उसे हम हिकारत की नजर से देखते हैं.

whatsapp-image-2018-10-22-at-12_102218065407.jpgफोटो- ट्विटर स्क्रीनशॉट

दीपिका और रणवीर ही नहीं हैं, जो इस तरह के चुटकुलों का शिकार हुए हैं. लोग मीडिया पर अपना गुस्सा निकालने के लिए उन्हेंने प्रेश्या और प्रेस्टीट्यूट पुकारते हैं. और उम्मीद करते हैं ये उन्हें हर्ट करे. किसी औरत को बुरा कहना चाहते हैं तो उसे 'वेश्या' कह देते हैं. मानों किसी औरत की सेक्स लाइफ ही उसक अच्छाई और बुराई मापने का आखिरी तरीका हो.

उस देश में, जिसमें एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है. उस देश में, जहां गूगल की टॉप सर्च में पॉर्न स्टार होती है. उस देश में जो सेक्स के पीछे दीवाना है. जिसकी जनसंख्या खतरनाक तरीके से बढ़ रही है, उसे लगता है किसी को वेश्या कहना फनी है. 

 

whatsapp-image-2018-10-22-at-12_102218065432.jpg

whatsapp-image-2018-10-22-at-12_102218065450.jpg

whatsapp-image-2018-10-22-at-12_102218065503.jpg

whatsapp-image-2018-10-22-at-12_102218065516.jpg

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group