लेडीज़, मिलिए ऑडनारी की टीम से, और हिंदी कहानी लिखकर जीतिए 1 लाख रुपये

साथ ही मिलिए देश की बड़ी हस्तियों से.

सरवत फ़ातिमा सरवत फ़ातिमा
नवंबर 13, 2018

आप में से कई लोग अक्सर ऑड नारी और दी लल्लनटॉप के बीच के रिश्ते को लेकर कन्फ्यूज्ड रहते हैं. चलिए, आपका कन्फ्यूजन आज हम दूर करते हैं. दी लल्लनटॉप, ऑड नारी की सिस्टर वेबसाइट है. माने लिखने वालों की टीम एक है, वेबसाइट दो. जरूरी बात ये है कि हर साल की तरह इस साल भी लगने वाला है लल्लनटॉप अड्डा, साहित्य आज तक में.

कब?

तारीख है 16, 17 और 18 नवंबर.

कहां?

जगह है – वही, जो पिछले दो सालों से थी– इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स, नई दिल्ली.

यहां आप लोग ऑड नारी टीम से भी रूबरू हो सकते हैं. हम सबसे मिल सकते हैं. हमें सुझाव दे सकते हैं. हमारी खामियां बता सकते हैं. अगर मन करे तो थोड़ी तारीफ़ और हौसला अफजाई भी कर सकते हैं. कई इंटरेस्टिंग डिस्कशन भी होंगे. कुछ आप हमारी सुनिएगा, कुछ हम आपकी सुनेंगे.

सबसे ज़रूरी बात. हर साल लल्लनटॉप अड्डे पर कहानी कम्पटीशन होता है. इस साल भी हो रहा है. जीतने वाले को एक लाख रुपए का इनाम मिलता है. इसके अलावा 15 लोगों को 5-5 हज़ार रुपए का इनाम मिलेगा. यानी जीतने वाले कुल लोग हुए 16, जिनकी होंगी 16 कहानियां. जीतने वाली इन कहानियों की किताब छापेगा हिंदी का एक टॉपम टॉप पब्लिकेशन.

क्या सिर्फ लेडीज आ सकती है?

नहीं, सब आ सकते हैं. मगर लेडीज को हम ज्यादा प्यार से इनवाइट कर रहे हैं. क्योंकि बीते दो सालों में हमने पाया कि लड़कियां कम आती हैं. तो इस साल ये रिक्वेस्ट है कि आप भी आएं. और अपने मन की बातें हमसे साझा करें.

वो सब छोड़ो, पैसे जीतने के लिए क्या करना होगा?

TheLallantop.com देश के नंबर वन हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक के साथ मिलकर कर रहा है लल्लनटॉप कहानी कम्पटीशन का आयोजन. घर से कुच्छो लेकर नहीं आना है. कागज-कलम देने के लिए हम हैं न. बस आपको कथा मंडप में बैठकर कहानी लिखनी होगी. घूम-टहलकर लिखने वालों का भी स्वागत है. मगर कहानी कागज पर ही लिखनी होगी और मौके पर ही.

कम्पटीशन की बाकी शर्तें ये रहीं

1. इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन आप यहां क्लिक करके कर सकते हैं.

2. रजिस्ट्रेशन के बिना आप कम्पटीशन में हिस्सा नहीं ले सकते. रजिस्ट्रेशन का कोई पईसा नहीं लगेगा.

3. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको आना होगा इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स, नई दिल्ली मंख हो रहे साहित्य आज तक उत्सव में. आपको रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद इवेंट में अपना कोई आईडी प्रूफ लेकर आना होगा. कोई भी मने कोई भी. जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, आदि आदि…

4. लल्लनटॉप कहानी कम्पटीशन तीन दिन होगा. किसी भी दिन आ सकते हैं. 16, 17 और 18 नवंबर को. वैसे हम तो कहेंगे कि आप तीनों दिन आएं. हर दिन कुछ यूनिक होगा. मज़ा आएगा.

तो मिलते हैं फिर!

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group