3 औरतें और उनके शरीर पर हक़ जताने वाले पुरुषों की कहानी

'संवार लूं' गाने वाली मोनाली ठाकुर का नया गाना जो बिलकुल भी 'स्वीट' नहीं है.

लालिमा लालिमा
जनवरी 08, 2019
फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट

उस लड़की के दो लड़के दोस्त थे. फ्रेंड्स फॉरेवर कहती थी उन्हें. यही बात अपने हाथ की कलाई पर भी लिखवाई थी. टैटू करवाया था. उसे क्या पता था कि, जिन्हें वो दोस्त मानती है, वो असल में उसके सबसे बड़े दुश्मन थे. पूरा विश्वास था उन लड़कों पर. इसलिए तो घर से छिप-छिपाते हुए, उनके साथ घूमने भी जाती थी. ऐसे ही एक रात उन लड़कों के साथ वो घूमने निकल गई. दोस्त मानती थी, इसलिए किसी बात का कोई डर नहीं था.

जिस दुनिया के लिए 'जालिम' शब्द का इस्तेमाल होता है, उस दुनिया से लड़की को कोई डर नहीं था. सोचती थी दोस्तों के साथ है तो कोई उसका कुछ नहीं कर सकता. लेकिन उन लड़कों के लिए वो लड़की दोस्त नहीं थी, लड़के ऐसा कतई नहीं सोचते थे. इसलिए तो उनके हाथ, उस टाइम पर जरा भी नहीं कांपे, जब वो लड़की की ड्रिंक में नशे की गोली मिला रहे थे. आंखें मारे शर्म के जरा भी नीचे नहीं हुईं, जब वो बेसुध लड़की के शरीर के कपड़े उतार रहे थे. जरा भी नहीं, जरा भी नहीं.... उस वक्त भी 'दोस्ती' का ख्याल बिल्कुल भी नहीं आया, जिस वक्त वो बेसुध लड़की को कार से नीचे, फुटपाथ पर धक्का दे रहे थे.

monali-4_010819101515.jpgफोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट

ये लड़की कहां है? लड़की यहीं है, हमारे बीच, हममे से ही कोई. कोई भी हो सकती है.

ये लड़के कहां हैं? ये लड़के भी कोई भी हो सकते हैं. कोई अलग पहचान नहीं है, कैसे पहचानेंगे? कुछ अलग लिखा थोड़े ही न है चेहरे पर.

ऐसा कब हुआ? ऐसा कभी भी हो सकता है. किसी भी रात. कुछ पता थोड़े ही न है. सच कहूं तो हर रात ऐसा होता है. कोई न कोई लड़की, इसी तरह ठगी जाती है. कोई न कोई लड़की, का इसी तरह रेप हो जाता है.

monali_010819101540.jpgफोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट

एक नया गाना आया है. वीडियो भी रिलीज हो चुका है. Eros Now पर. 'ओ रे नसीबा' टाइटल है. सिंगर मोनाली ठाकुर ने गाया है. वीडियो डायरेक्ट किया है- कृषिका लुल्ला ने. कृषिका प्रोड्यूसर हैं. इस गाने के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू किया है. इससे पहले 'तनु वेड्स मनु', 'शुभ मंगल सावधान' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं. 'ओ रे नसीबा' गाने का ही पहला सीन, आपने अभी सबसे ऊपर पढ़ा है. एक टीनेज लड़की की कहानी सुनाई गई है.

monali-6_010819101613.jpgमोनाली ठाकुर. फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट

ये गाना औरतों के साथ होने वाले यौन शोषण पर चीख-चीखकर बात कर रहा है. एक औरत को, अपनी लाइफ के हर स्टेज पर, कहीं न कहीं, इस तरह की सिचुएशन का सामना करना ही पड़ता है. फिर चाहे वो छोटी बच्ची क्यों न हो, या स्कूल में पढ़ने वाली कोई टीनेज गर्ल. या फिर अपने करियर पर फोकस करने वाली कोई लड़की. किसी न किसी की गलत निगाहें, उस औरत के ऊपर जरूर टिकी होती है. सवाल ये है कि, वो उन निगाहों को पहचाने कैसे? कैसे जाने कि, कौन उसके बारे में क्या सोचता है. लड़की को कैसे ये पता चले कि, फ्रेंड्स फॉरेवर कहने वाले लड़के उससे क्या चाहते हैं?

ft0ybaia_400x400_750x500_010819101642.jpgकृषिका लुल्ला. फोटो- ट्विटर

एक छोटी बच्ची, जो अपने अंकल के बर्थडे पर ग्रिटिंग कार्ड बनाती है. वो ये कैसे समझे कि उसका अंकल उससे क्या चाहता है. वो ये कैसे जाने, कि वो अंकल उसके 'शरीर' से खेलना चाहता है. अपनी मौज के लिए, उसके शरीर को चूमना चाहता है. उसका यौन शोषण करना चाहता है.

एक लड़की, जो एक्ट्रेस बनना चाहती है. बड़ी मुश्किल से अपने पैरेंट्स की परमिशन लेती है. ऑडिशन देने जाती है. बढ़िया से डायलॉग बोलती है. कॉन्फिडेंट है, लेकिन वो ये कैसे जाने कि, ऑडिशन लेने वाला डायरेक्टर उसे छूना चाहता है. उसके शरीर पर कब्जा जमाना चाहता है.

monali-2_010819101702.jpgफोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट

'ओ रे नसीबा' में तीन लड़कियों की कहानी बताई गई है. आखिर में तीनों के साथ न्याय होता भी दिखाया गया है. नसीब को पलटते बताया गया है. वो बूढ़ा अंकल, बिजली के झटके खाता है, और अस्पताल पहुंच जाता है. 'मीटू मूवमेंट' से उस डायरेक्टर की पोल खुलती है. ऑडिशन रूम में लगे कैमरे से सच्चाई सामने आती है. वो दो लड़के, जो लड़की को फुटपाथ पर फेंकने के बाद हंसते हुए अपनी 'जीत' पर इतराते हुए, तेजी से कार चलाकर निकल जाते हैं, वो सड़क हादसे का शिकार होते हैं.

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group