16 दिसंबर को दिल्ली निर्भया को याद करेगी, या यौन शोषण के आरोपी कैलाश खेर को सुनेगी?

कैलाश खेर को बुलाने पर सोना महापात्रा ने दिल्ली सरकार को जमकर घेरा है.

लालिमा लालिमा
दिसंबर 15, 2018
यौन शोषण के आरोपी सिंगर कैलाश खेर. फोटो- ट्विटर

कैलाश खेर, सिंगर हैं. 'अल्लाह के बंदे हंस दे....' गाना बहुत फेमस हैं. ये खुद भी बहुत फेमस हैं, अब और भी ज्यादा हो चुके हैं. कब? मीटू मूवमेंट के दौरान. जब इंडिया में मूवमेंट ज़ोरो पर था, तब इनका नाम भी जमकर गूंजा था. क्यों? यौन शोषण के कई आरोप लगे थे कैलाश खेर पर. सिंगर सोना महापात्रा ने तो लगाए ही थे, उनके अलावा वोकलिस्ट /सिंगर वर्षा सिंह धनोआ ने भी आरोप लगाए थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई और लड़कियों ने कैलाश के ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. जमकर थू-थू हुई थी, 'अल्लाह के बंदे' के सिंगर की.

42460204_10156099730404039_2649219567150170112_n_121518035901.jpgकैलाश खेर. फोटो- फेसबुक 

लेकिन अब लगता है कि शायद लोग इन आरोपों को भूलते जा रहे हैं. क्यों? क्योंकि कैलाश के काम पर इन आरोपों का कोई असर नहीं हुआ. वो पहले भी स्टेज शो करते थे. और अब भी उन्हें स्टेज शो करने का इनविटेशन मिल ही रहा है.

16 दिसंबर के दिन दिल्ली में एक कार्यक्रम में ये स्टेज शो करने वाले हैं. कार्यक्रम का नाम है- मयूर उत्सव. दिल्ली सरकार ऑर्गेनाइज कर रही है. 14, 15 और 16 दिसंबर, तीन दिन का उत्सव है. दिल्ली के मयूर विहार में है. आखिरी दिन कैलाश खेर के शो को शैड्यूल किया गया है. उस सिंगर को बुलाया गया है, जिस पर कई लड़कियों का यौन शोषण करने का आरोप लगा है.

dtuwoqdxcaedzew_121518035926.jpgकैलाश खेर. फोटो- ट्विटर

सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात तो ये है कि जिस दिन कैलाश का शो है उस दिन 16 दिसंबर है. इसी दिन साल 2012 में निर्भया कांड हुआ था. दिल्ली में एक एमबीबीएस स्टूडेंट का चलती बस में गैंगरेप हुआ था. इस रेप ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया था. लोग निर्भया के इंसाफ के लिए सड़कों पर इकट्ठा हुए थे. कैंडल मार्च निकाला गया था. हर साल इस दिन दिल्ली के लोग निर्भया को याद करते हैं. लेकिन इस बार इसी दिन एक यौन शोषण के आरोपी का लाइव फंक्शन है. काफी हैरानी हो रही है सुनकर.

dusul6wu0aeyqnd_121518040132.jpgमयूर उत्सव में कैलाश का कंसर्ट है.

सिंगर सोना महापात्रा ने इस मामले पर आवाज उठाई है. एक ऑनलाइन पिटीशन फाइल की है. कैलाश के शो को रद्द करने के लिए दिल्ली सरकार से अपील की है. सोना ने change.org में पिटिशन फाइल की है. #WhyKailashKher के साथ, बहुत से लोगों ने सोना को सपोर्ट करना भी शुरू कर दिया है.

dunimqyxcaan8ci_121518040156.jpgसोना महापात्रा. फोटो- ट्विटर

सोना ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली सरकार मयूर उत्सव में उस इंसान को बुला रही है, जिसके ऊपर कई लड़कियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए. इतने गंभीर आरोपों के बाद भी ऐसे फंक्शन में उस व्यक्ति को परफॉर्म करने देना, अपमान जैसा है. क्या दिल्ली सराकर अपनी 50 फीसदी जनसंख्या के बारे में जरा भी नहीं सोचती?' ट्वीट में सोना ने आम आदमी पार्टी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के गवर्नर अनिल बैजल को भी टैग किया है.

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group